मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। आज 30 मार्च को बॉम्बे हाईकोर्ट ने साल 2019 में पत्रकार से मारपीट और दुर्व्यवहार मामले में कोर्ट ने सलमान के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने का आदेश दिया है। इसके लिए अब एक्टर को अंधेरी कोर्ट में पेश नहीं होना पड़ेगा।
बताया जा रहा है कि आज इस मामले में जस्टिस भारती डांगरे ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि, ‘एक्टर सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख द्वारा दर्ज की गई एप्लीकेशन स्वीकार की जाती हैं। बॉम्बे हाई कोर्ट ने सलमान के खिलाफ लगे आरोपों को गलत बताया है। दरअसल बॉम्बे हाईकोर्ट ने पिछले साल एक निचली अदालत द्वारा सलमान खान और नवाज शेख को जारी की गई प्रक्रिया को भी रद्द करने का फैसला सुनाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले साल 2022 मार्च में एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सलमान खान और बॉडीगार्ड नवाज शेख को समन जारी करते हुए 5 अप्रैल को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया था। बता दें कि दोनों को यह आदेश रिपोर्टर की शिकायत के आधार पर दिया गया था। इसी के चलते साल 2019 में अशोक पांडे नाम के एक पत्रकार ने आरोप लगाया था कि सलमान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख ने उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार की। रिपोर्टर ने सबसे पहले अपनी शिकायत अंधेरी में मजिस्ट्रेट के सामने की थी।
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान पर आरोप है कि उन्होंने बॉडीगार्ड्स के साथ मिलकर मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाते समय एक रिपोर्टर का मोबाइल फोन छीन लिया था. दरअसल यह घटना तब हुई जब मीडियाकर्मी ने उनकी तस्वीरें लेना शुरू किया. एक्टर ने रिपोर्टर से बहस की और उसको धमकी भी दी. मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान पत्रकार द्वारा बदले गए बयान पर भी काफी चर्चा हुई. कोर्ट को कहा गया कि रिपोर्टर पहले पुलिस के पास गया था और उसने कथित तौर पर केवल अपना मोबाइल फोन लिए जाने का उल्लेख किया था. हालांकि इस हमले के बारे में कुछ भी नहीं बताया था. वहीं बाद में शिकायत के दौरान मारपीट का मामला सामने आया.
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…
नई दिल्ली: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।…
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…