बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मुंबई एयरपोर्ट पर सलमान डैशिंग लुक में नजर दिखे. ब्लू जींस, ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लैक लेदर जैकेट और व्हाइट स्पोर्ट शूज में सलमान का स्वैग उनके फैंस के छक्के छुड़ा देगा. हालांकि, यहां भी मीडिया के कैमरों को देख, सलमान मुस्काराए नहीं जैसा की वो हर बार करते है. लेकिन सलमान एयरपोर्ट पर अकेले ही नजर आए, लगता है कैटरीना कैफ अभी भी माल्टा में फिल्म के लिए शूट कर रही है.
हाल ही में माल्टा से सलमान ने फैंस को कैटरीना और अपनी फिल्म से एक झलक दिखाई जिसमें कैटरीना सलमान की बांहो में नजर आ रही है. दोनों की गजब की केमेस्ट्री हर बार बिग स्क्रीन पर हिट हुई है. दोनों की इस नई फोटो को देखने के बाद यकीनन इनकी केमेस्ट्री पहले से ज्यादा बेहतर हो गई है.
इसके अलावा सलमान की मां सलमा खान के साथ कैटरीना की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसे सलमान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा ने पोस्ट की थी. फोटो के वायरल होते ही अर्पिता ने इस फोटो को डिलीट कर दिया. जिसकी वजह फोटो पर फैंस द्वारा सास बहू वाले कमेंट है.
कुछ फैंस ने कैट की इस फोटो को देख उन्हें सलमा खान की बहू बनने के लिए कहा तो कुछ सलमा खान को कैटरीना को अपनी बहू बनाने की सलाह देने के लिए अड़ गए. लेकिन फोटो डिलीट करने की असली वजह क्या थी इस बारें में अर्पिता की तरफ से अभी कोई ट्वीट नहीं हुआ है.
अर्पिता खान ने डाली कैटरीना कैफ और सलमान खान की मां वाली फोटो, जानें क्यों करनी पड़ी डिलीट
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दूसरे…
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रेलवे अधिकारी एक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर और…
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा…
मशहूर यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर ने अपना अनुभव साझा किया, जिसमें उनकी रूसी पत्नी लिसा को…