Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • माल्टा में भारत फिल्म का शूटिंग खत्म कर मुंबई लौटे सलमान खान का एयरपोर्ट पर दिखा डैशिंग अंदाज

माल्टा में भारत फिल्म का शूटिंग खत्म कर मुंबई लौटे सलमान खान का एयरपोर्ट पर दिखा डैशिंग अंदाज

सलमान खान अपनी अगली फिल्म भारत की शूटिंग पूरी कर माल्टा से वापस मुंबई लौट आए है. माल्टा शेड्यूल खत्म कर सलमान अब मुंबई में फिल्म की टीम के साथ बाकी शूटिंग पूरी करेंगे. फिलहाल टीम अभी भी कैटरीना कैफ के साथ माल्टा में शूट कर रही है. फिल्म भारत अगले साल 2019 में रिलीज होगी.

Advertisement
Salman Khan returns to the india after wrapping up the Malta schedule
  • August 28, 2018 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मुंबई एयरपोर्ट पर सलमान डैशिंग लुक में नजर दिखे. ब्लू जींस, ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लैक लेदर जैकेट और व्हाइट स्पोर्ट शूज में सलमान का स्वैग उनके फैंस के छक्के छुड़ा देगा. हालांकि, यहां भी मीडिया के कैमरों को देख, सलमान मुस्काराए नहीं जैसा की वो हर बार करते है. लेकिन सलमान एयरपोर्ट पर अकेले ही नजर आए, लगता है कैटरीना कैफ अभी भी माल्टा में फिल्म के लिए शूट कर रही है.

हाल ही में माल्टा से सलमान ने फैंस को कैटरीना और अपनी फिल्म से एक झलक दिखाई जिसमें कैटरीना सलमान की बांहो में नजर आ रही है. दोनों की गजब की केमेस्ट्री हर बार बिग स्क्रीन पर हिट हुई है. दोनों की इस नई फोटो को देखने के बाद यकीनन इनकी केमेस्ट्री पहले से ज्यादा बेहतर हो गई है.

इसके अलावा सलमान की मां सलमा खान के साथ कैटरीना की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसे सलमान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा ने पोस्ट की थी. फोटो के वायरल होते ही अर्पिता ने इस फोटो को डिलीट कर दिया. जिसकी वजह फोटो पर फैंस द्वारा सास बहू वाले कमेंट है.

कुछ फैंस ने कैट की इस फोटो को देख उन्हें सलमा खान की बहू बनने के लिए कहा तो कुछ सलमा खान को कैटरीना को अपनी बहू बनाने की सलाह देने के लिए अड़ गए. लेकिन फोटो डिलीट करने की असली वजह क्या थी इस बारें में अर्पिता की तरफ से अभी कोई ट्वीट नहीं हुआ है.

क्या सलमान खान को नहीं पसंद आया कैटरीना कैफ और मां की फोटो पर सास-बहू कमेंट? अर्पिता ने डिलीट किया फोटो

अर्पिता खान ने डाली कैटरीना कैफ और सलमान खान की मां वाली फोटो, जानें क्यों करनी पड़ी डिलीट

Tags

Advertisement