Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आयुष शर्मा और वरीना हुसैन का वीडियो देख सलमान खान को याद आया अपना बचपन

आयुष शर्मा और वरीना हुसैन का वीडियो देख सलमान खान को याद आया अपना बचपन

सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है वीडियो शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा कि बचपन की यादें ताजा हो गई है इंदौर वाले इस वीडियो को देखकर. आपको बता दें कि यह वीडियो आयुष शर्मा के लवरात्रि फिल्म प्रमोशन का वीडियो है, इस वीडियो में आयुष शर्मा फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
salman khan remember his childhood after watching Aayush Sharma and warina hussain from loveratri
  • August 31, 2018 7:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड भाईजान सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, दरअसल ये शेयर वीडियो उनके जीजा आयुष शर्मा की अपकमिंग फिल्म लवरात्रि का तीसरा रोमांटिक गाना है. इस गाने में सलमान खान का इंदौर का पुश्तैनी घर की विजुअल हैं. वीडियो में फिल्म के बोल तेरे करीब आ रहा हू और खुद से दूर जा रहा हूं, इस वीडियो में आयुष शर्मा फिल्म प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. प्रमोशन के दौरान वह सलमान खान के घर पर भी रुके थे. सलमान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि बचपन की यादें ताजा हो गई है इंदौर वाले इस वीडियो को देखकर.

बता दें कि आयुष शर्मा और वरीना हुसैन इंदौर अपनी फिल्म के तीसरे गाने को लॉन्च करने गाए थे, इंदौर के एक कॉलेज में यंग स्टूडेंट के बीच तीसरे रोमांटिक गाने को रिलीज किया गया है. गाने को रिलीज करने के बाद दोनों स्टार सलमान खान के घर पर भी पंहुचे हैं. जहां उन्होंने खाने पीने का मजा लिए.

आयुष शर्मा फिल्म लवरात्रि से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म लवरात्रि रोमांटिक कहानी है जो गुजराती परिवार से ताल्लुक रखते हैं, फिल्म सलमान खान के बैनर तले बन रही हैं, फिल्म के निर्माता भी सलमान खान हैं. फिल्म 5 अक्टूबर 2018 को रिलीज होगी.

आयुष शर्मा ने खोला राज, क्यों अर्पिता खान ने डिलीट की थी कैटरीना कैफ के साथ सलमान खान के मां की तस्वीर

Yamla Pagla Deewana Phir Se Movie Review: मासूम कॉमेडी फिल्म है ‘यमला पगला दीवाना फिर से’

लवरात्रि रिलीज से पहले फिल्मफेयर मैगजीन के कवर पेज पर वरीना हुसैन को बाहों में लिए नजर आए आयुष शर्मा

Tags

Advertisement