Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Rejected Shah Rukh Khan Movies: सलमान खान की इन पांच ठुकराई फिल्मों ने शाहरुख खान को बनाया बॉलीवुड का बादशाह

Salman Khan Rejected Shah Rukh Khan Movies: सलमान खान की इन पांच ठुकराई फिल्मों ने शाहरुख खान को बनाया बॉलीवुड का बादशाह

Salman Khan Rejected Shah Rukh Khan Movies: शाहरुख खान और सलमान खान आज इंडस्ट्री के दो बड़े सुपरस्टार्स है. लेकिन 90 के दशक में एक मौका ऐसा भी था, जब सलमान खान द्वारा ठुकराई फिल्मों ने शाहरुख खान को रोमांटिक फिल्मों का बादशाह बनाया. जानिए सलमान खान की ठुकराई शाहरुख खान की 5 फिल्मों के बारे में.

Advertisement
salman khan rejected these 5 films of shah rukh khan
  • February 16, 2019 11:24 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान और सलमान खान आज भी बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार हैं जिनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में शामिल है. हालांकि साल 2018 में दोनों ही स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं दिखा पाई है, फिर भी उनका स्टारडम आज भी फैन्स के सिर चढ़कर बोलता है.

सलमान खान और शाहरुख खान कई फिल्मों में एक साथ दिखाई दिए हैं और हाल ही के दिनों में एक दूसरे की फिल्मों में कैमियों भी करते नजर आए है. 90 के दशक के दौरान, सलमान खान को कुछ ऐसी फिल्में ऑफर की गई थी जिसे उन्होंने करने से मना कर दिया. जिसमें शाहरुख खान को काम करने का मौका मिला जो बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. फिल्म बाजीगर सलमान खान को पेश की गई थी. हालांकि, सलमान खान फिल्म में नेगेटिव रोल नहीं निभाना चाहते थे. और शाहरुख खान ने फिल्म में नेगेटिव रोल निभाकर स्टारडम हासिल की.

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का यश राज ने पहले सलमान खान को फिल्म का ऑफर दे दिया था, लेकिन भाईजान की एक लवर बॉय की भूमिका निभाने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. शाहरुख खान की जोश भी सलमान खान को ऑफर की गई जिसे उन्होंने मना कर दिया. इसके पीछे का कारण फिल्म में ऐश्वर्या राय थी जिनका भाई बनना सलमान खान को मंजूर नहीं था. कल हो ना हो में एसआरके के रोल के बदले, सलमान खान को सैफ अली खान का रोल ऑफर किया था. शाहरुख खान की फिल्म चक दे! इंडिया पहले सलमान को ऑफर की गई, जिन्होंने अपने बिजी शेड्यूल की वजह से इस फिल्म को भी ठुकरा दिया.

Shah Rukh Khan Rejected Aamir Khan Movies: शाहरुख खान ने आखिर क्यों ठुकराई थी लगान समेत आमिर खान की ये दो फिल्में ?

Salman Khan Video: भारत में कैटरीना कैफ संग गाने की शूटिंग शुरू करने से पहले सलमान खान बिइंग ह्यूमन ई साइकल से सेट पर लगा रहे चक्कर

Tags

Advertisement