Salman Khan recreate song O O Jaane Jaana: सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी है. सूरज पंचोली और इसाबेल कैफ की फिल्म टाइम टू डांस में सलमान खान का डांस उनकी फिल्म प्यार किया तो डरना क्या के गाने ओ ओ जाने जाना पर एक बार फिर से देखने को मिलेगा. फिल्म में इस गाने का रिक्रिएट वर्जन दिखेगा और खास बात तो ये है कि सलमान खान के साथ इस गाने पर कैटरीना कैफ भी ठुमके लगाती नजर आएंगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इन दिनों पुराने गानों के रिक्रिएट वर्जन का जमाना खूब बॉलीवुड इंडस्ट्री में चल रहा है. इस कड़ी में अब सलमान खान भी शामिल होने जा रहे हैं. जी हां सूरज पंचोली और कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ की फिल्म टाइम टू डांस में सलमान खान अपनी 90 के दशक की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या फिल्म का पॉपुलर गाना ओ ओ जाने जाना को रिक्रिएट करते नजर आएंगे. सलमान खान का इस गाने में शर्टलेट अवतार देखने को मिला था जिसके फैंस दीवाने हो गए थे, तो उम्मीद है कि इस गाने का रिक्रिएट वर्जन भी फैंस पर सिर बढ़ चढ़ कर बोलेगा.
बता दें टाइम टू डांस फिल्म में ओ ओ जाने जाने के रिक्रिएट वर्जन पर सलमान खान कैटरीना कैफ के अलावा सूरज पंचोली और इसाबेल कैफ भी डांस करते नजर आएंगे. सलमान खान इस गाने के जरिए टाइम टू डांस फिल्म का प्रमोशन करते नजर आएंगे. बता दें इसाबेल कैफ को बॉलीवुड इंडस्ट्री में लॉन्च करने जा जिम्मा सलमान खान ने ही उठाया है. इससे पहले सूरज पंचोली को भी सलमान खान ने ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में लॉन्च किया था. ओ ओ जाने जाना गाने में कमाल खान ने अपनी आवाज दी थी अब देखना होगा इस गाने के रिक्रिएट वर्जन में कौन गायक अपनी आवाज देता है.
आपको बता दें सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं. ईद के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में कैटरीना कैफ उनके साथ रोमांस करती नजर आएंगी. फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, तबु और नोरा फतेही भी नजर आएंगी. अली अब्बास जफर फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं.