मुंबई: साल 1995 में आई फिल्म ‘वीरगति’ में सलमान खान के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस पूजा डडवाल की तबीयत पिछले काफी दिनों से खराब चल रही है. इस बीच सलमान खान ने पूजा डडवाल की मदद के लिए आगे आए हैं. जी हां सलमान खान ने पूजा डडवाल की हर तरीके से सहायता करने भरोसा दिया है. दरअसल सलमान खान से पुणे में द-बंग टूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूजा डडवाल के बारें में पूछा गया तो उन्होंने इस पर उनकी मदद का आश्वासन दिलाया.
सलमान खान ने इस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पूजा डडवाल मेरी नहीं अतुल अग्निहोत्री की को-स्टार थीं. लेकिन यह दुख की बात है. सलमान खान ने आगे यह भी कहा कि वो उनकी हालत के बारे में नहीं जानते थे, लेकिन अब उनकी टीम पूजा के संपर्क में है और वो जल्द ही ठीक हो जाएंगी. सलमान खान से पहले मशहूर भोजपुरी एक्टर रवि किशन पूजा डडवाल की मदद के लिए हाथ बढ़ा चुके हैं. रवि किशन और पूजा डडवाल एक फिल्म में साथ काम कर चुके हैं, जिसे विनय लाड ने डायरेक्ट किया था.
बता दें कि पूजा डडवाल इलाज के लिए पिछले 15 दिनों से टीबी के बारे में पता चलने के बाद से मुंबई के सेवरी इलाके के अस्पताल में भर्ती हैं. यहां पैसे के अभाव में ठीक से इलाज न मिलने के कारण उनकी तबीयत और बिगड़ती गई. इतना ही नहीं पूजा डडवाल ने एक वीडियो शूट के जरिए अपनी आपबीति सुनाते हुए सलमान खान ने गुहार लगाई है. पूजा ने वीडियो के जरिए कहा था कि उनकी हालत बहुत ही खराब है और उनके पास चाय पीने तक के पैसे नहीं वो भी उधार मांगना पड़ता है.
सलमान खान ने शेयर किया रेस 3 का नया पोस्टर, हाथ में गन लिए एंग्री लुक में नजर आए फ्रेडी दारूवाला
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…