नई दिल्ली: बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह अपने कनेक्शन को लेकर उतने ही कंफ्यूज हैं, जितने उनके फैंस हैं. अविनाश ने कई बार ईशा के साथ अपनी भावनाएं साझा की हैं, लेकिन एक्ट्रेस इनकार की मुद्रा में हैं और इस रिश्ते को सिर्फ दोस्ती बता रही हैं. इस उलझे हुए रिश्ते को रियलिटी चेक देने के लिए सलमान खान वीकेंड का वार में आएंगे और दोनों के रिश्ते पर सवाल उठाते नजर आएंगे.
बिग बॉस 18 से जुड़ा प्रोमो सामने आ गया है. इस प्रोमो में सलमान खान वीकेंड का वार होस्ट करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान सलमान खान ने ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के रिश्ते पर सवाल उठाए और कहा कि दोनों के बीच जटिल समीकरण के कारण दर्शक भी भ्रमित हैं. प्रोमो में सलमान कहते हैं, ‘टीवी पर बहुत कुछ देखने को मिल रहा है. आपका आकर्षण, छेड़खानी और सामने वाले की प्रतिक्रिया भी साफ़ नज़र आती है. फिर यह झिझक क्यों है?’
सलमान खान के सवाल का जवाब देते हुए अविनाश कहते हैं कि उनके दिल में ईशा के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है लेकिन सिर्फ एक दोस्त के तौर पर। ईशा यह भी कहती है कि वह अविनाश को पसंद करती है और उसे अपना बहुत अच्छा दोस्त मानती है। इसके बाद सलमान खान ईशा से पूछते हैं कि फिर आप अविनाश को इतना अटेंशन क्यों देती हैं. आप भी उनसे अटेंशन मांगें.
प्रोमो में सलमान खान ईशा को उनकी मां से फीडबैक मैसेज भी दिलाते हैं. उनका कहना है कि ईशा सिंह की मां को लगता है कि उन्होंने आज तक अपनी बेटी को किसी लड़के के इतना करीब जाते नहीं देखा है. मां का मैसेज सुनते ही ईशा का चेहरा उतर जाता है. जाहिर है ईशा और अविनाश बिग बॉस 18 की शुरुआत से ही दोस्त हैं. ऐलिस कौशिक के घर से निकलने के बाद दोनों की दोस्ती और भी गहरी हो गई है. दोनों के रिश्ते को देखकर कुछ यूजर्स का ये भी कहना है कि दोनों ये सब सिर्फ फुटेज के लिए कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग दोनों को एक होते हुए देखना चाहते हैं.
Also read…
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…