Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह की जोड़ी नए शो में करेगी कॉमेडी का धमाल, सलमान खान का मिला साथ

कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह की जोड़ी नए शो में करेगी कॉमेडी का धमाल, सलमान खान का मिला साथ

कॉमेडी स्टार कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह जल्द अपने नये शो के साथ 15 अगस्त को लौट रहें. इस बार शो में खास बात ये कि दोनोंं कॉमेडियन को सलमान खान की प्रोडक्शन हाउस स्पॉन्सर कर रहा हैं. दोनों के फैंस ये खबर मिलने के बाद से काफी एक्साइटेड हैं और बेसब्री से शो का इंतेजार कर रहे हैं.

Advertisement
Krushna-Abhishe-and-Bharti-new-show
  • July 14, 2018 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा की जबसे विदाई हुई है तब से कॉमेडी सर्कस की वापसी की चर्चाओं ने जोर पकड़ना शुरु कर दिया है. खबरो की माने तो कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह जल्द एक शो के साथ में करने जा रहे हैं. इस शो को लेकर दोनों ने सहमति भी जताई थी लेकिन कृष्णा अपने फिल्म प्रोजेक्ट्स में बिजी होने के कारण यह क्लियर नहीं कर पा रहे थे कि शो कब से शो शुरु कर रहे हैं

बता दें कि, भारती और कृष्णा ने अब ये कन्फर्म कर दिया है कि उनका नया शो 15 अगस्त को ऑन एयर होने जा रहा है. हालांकि दोनों कॉमेडियन का शो किस चैनल पर आएगा इसकी अभी जानकारी नहीं है. लेकिन कहा जा रहा है कि शो सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू के दौरान कृष्णा ने कहा, कि 15 अगस्त को हम आपकी स्क्रीन पर लौट रहे हैं. इस बार शो में काफी धमाल होने वाला है. इस बार हमारी टीम ने जमकर मेहनत की है. वहीं पुराने शो के सवाल पर कृष्णा ने कहा कि, हमने पहले भी काफी मेहनत की थी लेकिन शो को ढंग से रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया था. इसके बावजूद हम 8 महीने तक शो को दृशकों के बीच चलाने में कामयाब रहे थे.

बता दें कि दोनों कॉमेडियन ने ये कन्फर्म किया है कि इस प्रोजेक्ट को सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस स्पॉन्सर कर रहा है. खबरों की माने तो सलमान खान को शो दस का दम के प्रोमो की शूटिंग के दौरान सलमान खान से कृष्णा ने बात की थी जो कि पॉजिटव वे में हुई थी. कृष्णा भारती के फैंस इस खबर को जानने के बाद काफी उत्साहिक हैं और दोनों कॉमेडियन के साथ लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारती और अभिषेक की कॉमेडी छोटे पर्दे पर देखना एक बार फिर से दिलचस्प रहेगा. शो कैसा होता है ये जल्द पता चल जाएगा.

Kapil Sharma looks: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की हुई ऐसी हालत, बढ़े वजन के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर आए नजर

सपना चौधरी के गाने तेरी आख्यां का यो काजल पर थिरके क्रिस गेल, जंगल में आग की तरफ फैल रही वीडियो

https://youtu.be/W_X8zJdvI4Y

Tags

Advertisement