Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Playing With Nephews Videos: भारत की सफलता के बाद बच्चों के साथ बच्चे बने सलमान खान, वीडियो में देखें किसकी हुई जीत

Salman Khan Playing With Nephews Videos: भारत की सफलता के बाद बच्चों के साथ बच्चे बने सलमान खान, वीडियो में देखें किसकी हुई जीत

Salman Khan Playing With Nephews Videos: भारत फिल्म की अपार सफलता के बाद इन दिनों सलमान खान अपने परिवार के साथ कीमती वक्त बिता रहे हैं. ऐसे में हाल ही में सलमान खान ने कुछ शानदार वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें वह वह भांजे अयान, भतीजे निर्वाण और अरहान के साथ खेलते हुए और मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सलमान के ये मस्ती भरे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
Bollywood actor Salman Khan Shared Latest Videos on Instagram
  • June 23, 2019 7:50 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बॉलीवुड के सुल्तान यानी सलमान खान की सोशल मीडिया पर मौजूदगी से हर कोई वाकिफ है. आए दिन सलमान खान सोशल मीडिया पर फोटो या वीडियो शेयर करते हैं. ऐसे में हाल ही में सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ शानदार वीडियो शेयर की हैं, जिसमें वह अपने भाई और एक्टर अरबाज खान, सोहल खान के बेटे यानी भतीजे निर्वाण, अरहान सहित अपनी बहन अलविरा खान और हिंदी सिनेमा जगत के एक्टर अतुल अग्निहोत्री के बेटे, अपने भांजे अयान अग्निहोत्री के साथ खेलते और मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. यह पहला मौका नहीं है, जब सलमान खान ने ऐसे कोई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वह अपने भतीजों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हो. इससे पहले सलमान खान के ऐसे तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे है.

फिल्म भारत की सफलता के बाद सलमान खान इन दिनों अपने परिवार के साथ काफी वक्त बिता रहे हैं. जिसमें वह अक्सर इसी तरह से अपने खाली समय का आनंद ले रहे हैं. इस बीच गौर किया जाए सलमान खान के इन लेटेस्ट वीडियो के बारे में तो आप देख सकते हैं कि इन वीडियो मे सलमान खान के साथ उनके भाई सोहेल खान और उनके दोनों भतीजे निर्वाण और अरहान नजर आएंगे. सलमान ने तीन वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें वह भांजे अयान, भतीजे निर्वाण और अरहान के साथ हाथों पर हाथ मारने खेल खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BzBf4vqF3qh/

https://www.instagram.com/p/BzBfg8fFjAc/

https://www.instagram.com/p/BmaEzEhnCQ1/

इस खेल में सलमान को जीत मिली है, लेकिन उस जीत खुशी से ज्यादा वह अपने इन बच्चों के साथ बच्चा बनकर काफी खुश लग रहे हैं. बेशक सलमान खान की 53 की हो गई है. इसके बावजूद अभी उनके अंदर बच्चा जिंदा है. जो ऐसे कई मौकों पर खूब मस्तियां करते हैं. इससे कुछ दिन पहले भी सलमान खान ने अपने भतीजे योहान को निराले अंदाज में बर्थडे विश करते हुए एक मजेदार वीडियो शेयर किया था, जिसमें सलमान खान अपनी फिल्म भारत के सुपरहिट सॉन्ग स्लो मोशन पर स्लो मोशन अंदाज में देखे गए थे. बहरहाल सलमान खान के यह लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. फैन्स इन वीडियो को खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BzBgL9plaUw/

https://www.instagram.com/p/By-xzFCF6UB/

https://www.instagram.com/p/By3NIiiFWaY/?utm_source=ig_embed

Salman Khan Latest Video: बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान ने घोड़े से लगाई रेस, वीडियो के देखें अंत में क्या हुआ

Salman Khan Stunt Video: सलमान खान का ये स्टंट उड़ा देगा होश, ऊंचाई से पूल में कर दिया बैक फ्लिप जंप

Tags

Advertisement