Salman Khan Photo: भारत रिलीज से पहले सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में सलमान खान का शर्टलेस अवतार देखने को मिल रहा है. सलमान खान की हॉट बॉडी उनके फैंस को एक बार फिर से दीवाना कर देगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान की फिल्म भारत का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज होने जा रही है. इन दिनों सलमान खान और कैटरीना कैफ जमकर भारत का प्रमोशन कर रहे हैं. दोनों कई रिएलिटी शो में फिल्म का प्रमोशन करते दिखाई दिए. इसी बीच सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो शर्टलेस नजर आ रहे हैं. इस फोटो में सलमान खान की बॉडी के देख एक बार फिर से उनके फैंस दीवाने हो जाएंगे.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सलमान खान अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट करते नजर आए हों. फिल्मों में तो वो अक्सर ही अपनी बॉडी दिखाते हैं, वहीं सोशल मीडिया पर भी वो अपनी शर्टलेस फोटो शेयर कर देते हैं. 53 साल के सलमान खान की फिट बॉडी उनके फैंस के लिए इंसपिरेशन है. सलमान खान अपने काम के साथ – साथ अपनी फिटनेस से भी कोई समझौता नहीं करते हैं, तभी तो इस उम्र में भी वो 25 30 साथ के लड़कों को भी मात दे देते हैं.
Chilling and watching the news
Swachch Bharat Fit Bharat pic.twitter.com/zsG3rNqyiF— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 23, 2019
भारत 5 जून को रिलीज होने जा रही है और इस फिल्म से सलमान के फैंस को काफी उम्मीदें हैं. फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पटानी, नोरा फतेही, तब्बू, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे. भारत का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं जो कि इससे पहले सलमान खान की फिल्म सुल्तान और टाइगर जिंदा है का भी निर्देशन कर चुके हैं. ये दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
सलमान खान की फिल्म रेस 3 ने उनके फैंस को खासा निराश किया था और अब उम्मीद है कि भारत से सलमान अपने फैंस की निराशा को दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे. तो देखते हैं जब ईद के मौके पर भारत सिनेमाघरों में दस्तक देती है तो बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती हैं.