Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अटल बिहारी वाजपेयी को देरी से श्रद्धांजलि देने पर सोशल मीडिया ने लिए सलमान के मजे, कहा- टाइगर सो रहा था

अटल बिहारी वाजपेयी को देरी से श्रद्धांजलि देने पर सोशल मीडिया ने लिए सलमान के मजे, कहा- टाइगर सो रहा था

सलमान खान ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है. हालांकि सलमान खान की इस श्रद्धांजलि पर सोशल मीडिया पर यूजर्स का जमकर गुस्सा निकल रहा है.

Advertisement
salman khan trolled
  • August 22, 2018 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अटल बिहारी वाजपेयी के निधन का हर किसी ने दुख व्यक्त किया. आम लोगों के लेकर राजनीति जगत और बॉलीवुड को भी उनके जानें का अफसोस है. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के कई नामचीन सितारों ने अटल जी को श्रद्धांजलि दी. जिनमें से एक सलमान खान भी हैं लेकिन सलमान की अटल जी को दी गई श्रद्धांजलि पर सोशल मीडिया के कुछ यूजर्स ने आ्रपत्ति जताई है. दरअसल सलमान खान ने अपने ट्वीट में लिखा था की अटल जी जैसे महान नेता, साफ दिल नेता और महान शख्सियत के जाने का उन्हें दुख है. सलमान खान के इस ट्वीट पर उनके प्रशंसकों ने फौरन प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी.

दरअसल सलमान खान ने अटल जी के निधन के कुछ दिन बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी जोकि यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है. यूजर्स का कहना है कि उस महान हस्ति के निधन के दिन आपको पोस्ट करना चाहिए था इतने दिनों बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने का क्या तुक है. इसके अलावा भी कई यूजर्स ने सलमान खान के इस रवईए पर जमकर गुस्सा निकाला है. बता दें अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त हो लंबी बीमारी के बाद एम्स में हुआ. इसके बाद अटल जी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्होंने अंतिम विदाई दी गई. सभी बड़े नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताते हुए भाषण दिया. 

बता दें सलमान खान इन दिनों भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग की इन दिनों जोर शोर से चल रही है. बता दें भारत में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ के, दिशा पटानी,  सुनील ग्रोवर और नोरा फतेही नजर आएंगी. सलमान की फिल्म भारत ईद के मौके पर रिलीज होगी. 

Salman Khan pays tribute to Atal Bihari Vajpayee, gets trolled

https://twitter.com/p9apple_xpress/status/1031925857932242945

ब्लैक सेक्सी साड़ी के बाद नजर एक्ट्रेस मोनालिसा ने हॉट पिंक गाउन में सोशल मीडिया पर लगाई आग

Tags

Advertisement