Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर के कंडोम एड पर भड़के सलमान खान, दी ये नसीहत

बिग बॉस 11: बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर के कंडोम एड पर भड़के सलमान खान, दी ये नसीहत

सलमान खान इन दिनों बिग बॉस सीजन 11 की शूटिंग में व्यस्त हैं. सलमान खान ने बिग बॉस के बीच में दिखाए जाने वाले बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के कंडोम एड पर आपत्ति जाहिर की है. सलमान खान ने बिग बॉस को एक फैमिली शो बताते हुए इस कंडोम एड का शो के बीच से हटाने की सलाह दी है. वहीं कलर्स ने भी सलमान खान की नसीहत को मानते हुए बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के कंडोम एड को शो के बीच से हटा दिया है. वहीं दूसरी ओेर सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म 'रेस 3' की तैयारियों में जुट गए हैं. सलमान खान-कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' भी क्रिसमस यानि 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
सलमान खान, बिपाशा बासु करण सिंह ग्रोवर कंडोम एड
  • November 28, 2017 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपने काम को लेकर हमेशा से सजग रहे हैं. सलमान ने हमेशा से सभी तरह के ऑडियंश को ध्यान में रखकर ही काम किया है. इतना ही नहीं सलमान खान खुद भी फिल्मों में किसिंग सीन देने से परहेज करते हैं, क्योंकि उनका उनका कहना है कि उनकी फिल्म पूरी फैमिली साथ में देखती है. ऐसे में वो कोई भी काम ऐसा नहीं करना चाहते जिससे उन्हें शर्मिंदा होना पड़े. इन दिनों सलमान खान बिग बॉस सीजन 11 की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. बिग बॉस 11 के घर में आपने सलमान खान को अक्सर यह कहते देखा होगा कि यह एक फैमिली शो है. अब सलमान खान ने बिग बॉस 11 के बीच में बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर के बीच फिल्माए कंडोम विज्ञापन को दिखाने पर नाराजगी जाहिर की है.

अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार सलमान खान ने बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर के बीच फिल्माए कंडोम विज्ञापन को शो में दिखाने से मना कर दिया है.

https://www.instagram.com/p/BajMpDiHpvX/?taken-

https://www.instagram.com/p/Baljg-xn0Lv/?taken

इतना ही नहीं खुद कलर्स ने भी अपने से पैसे देने वाले विज्ञापन को सिर्फ सलमान के कहने पर हटा भी दिया है. खबर के अनुसार सलमान ने ब्रॉडकास्टर्स को सलाह देते हुए कहा, इस शो को बच्चे से लेकर बूढ़ें तक सभी देखते हैं ऐसे में इस एड को दिखाना काफी बोल्ड हो जाएगा, जो कि अच्छी बात नहीं है. सलमान खान अपने शो को साफ-सुथरा रखना चाहते हैं.

https://www.instagram.com/p/BajMa8nHu1B/?taken

https://www.instagram.com/p/BaoPpPHgeym/?taken

खबरों की मानें तो सलमान खान के इस सलाह के बाद बिग बॉस के मेकर्स ने यह फैसला लिया है कि वो अब कंडोम कंपनी के साथ अपना करार तोड़ देंगे. हालांकि बिग बॉस सीजन 11 का कंटेंट भी किसी से छिपा नहीं है. कभी प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा किस करते नजर आते हैं तो कभी पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा रजाई के नीचे गंदे काम करते स्क्रीन पर दिखते हैं. इतना ही नहीं पुनीश-बंदगी को एकसाथ बाथरूम में घुसते हुए भी देखा गया है.

‘टाइगर जिंदा है’ के दूसरे गाने का फर्स्ट लुक रिलीज, सलमान खान- कैटरीना कैफ का लुक जीत लेगा आपका दिल

दिलजीत दोसांझ की फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज, SOORMA अवतार के साथ दिखा ये दर्दनाक पहलू

https://youtu.be/KOFRNmCHQb8

Tags

Advertisement