बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सलमान खान ने कहा बॉलीवुड में एक ही यंग स्टार है जो सुपरस्टार हो सकता है लेकिन अगर वह अपने अति उत्साह को कंट्रोल रखे तो. उनका नाम उन्होंने वरुण धवन बताया. सलमान इन दिनों अपनी अगली फिल्म भारत को प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में इनके साथ कैटरीना कैफ और दिशा पटानी नजर आएंगी. ये फिल्म ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के टीजर, ट्रेलर और सॉन्ग भी रिलीज हो चुके हैं.
सलमान खान यही नहीं रुके उन्होंने भारत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के बारे में भी कहा. उन्होंने कहा कि कैटरीना ने भारत में अच्छा काम किया है और उसके लिए उनको राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिलना चाहिए. बता दें कि इससे पहले भी कैटरीना के लिए उन्होंने कहा था कि वह उनके भाई जान नहीं. ऐसी खबरें अभी तक चलती हैं कि सलमान के दिल में कैटरीना के लिए आज भी प्यार है जिसके चलते वह अभी तक शादी नहीं कर रहे हैं. इससे पहले सलमान खान ने इस बात पर मुहर इससे लगाई थी की वह शादी के बिना ही बच्चे गोद लेना चाहते हैं.
वरुण धवन की बात करें तो वह कई फिल्मों से बॉलीवुड में तहलका मचा चुके हैं. करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसक बाद वरुण ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम करके सभी का दिल जीता. सलमान खान की जुड़वा 2 में भी वरुण धमाल मचा चुके हैं. इस फिल्म के आखिरी में वह सलमान खान के साथ नजर आ चुके हैं. वरुण हाल फिलहाल में फिल्म कलंक में आलिया के साथ नजर आए थे. इस फिल्म में इनके साथ आलिया भट्ट, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित भी नजर आ चुकी हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं चला पाई थी. वरुण की अगली फिल्म स्ट्रीट डांसर है. जो इसी साल फिल्मी पर्दे पर रिलीज होगी.
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…