बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हाल ही में सोशल मीडिया पर स्टेशन पर गाते हुए एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था. रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर किसी तरह अपना गुजारा करने वाली रानू मंडाल सोशल मीडिया पर वायरल हो कर रातों रात स्टार बन गई. एक बार जो उनका गाया हुआ गान सुन ले तो वो उनकी आवाज का कायल हो जाता है. सोशल मीडिया पर लता मंगेश्कर का गाना गाकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. रानू का गाना बॉलीवुड सितारों तक पहुंचा जिसके बाद हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल को अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया है.
हाल ही में उन्होंने हिमेश रेशमिया के साथ अपना पहला गाना स्टूडियो में रिकॉर्ड किया है. रानू मंडल के इस गाने की खूब तारीफ हुई. हिमेश रेशमिया के बाद अब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि वो भी उन्हें अपनी फिल्मों में गाने का मौका देना चाहते हैं. दरअसल मीडिया से बातचीत के दौरान सलमान खान ने कहा मुझे खुशी होगी अगर वो मेरी फिल्म के लिए गाना गाएंगी. इसके साथ ही रानू को कई स्टेज शो करने की ऑफर मिलने लगे.
आपको बता दें कि हिमेश रेशमिया की आने वाली फिल्म का नाम हैप्पी हार्डी एंड हीर है. जिसमें रानू इस फिल्म में तेरी मेरी कहानी नाम का गाना गाया हैं. हिमेश रेशमिया ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें रानू मंडल स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड करती नजर आ रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद रानू की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. रानू अब सुपरस्टार बन गई हैं.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…