बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सलमान खान और कैटरीना कैफ की ईद रिलीज फिल्म भारत के बॉक्स ऑफिस हिट करने से पहले अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के सप्लीमेंट मुंबई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में 53 साल के सलमान खान ने शादी-ब्याह पर फिर एक बार फैंस को झटका दिया है और कहा है कि उनका वेडिंग-मैरिज में कोई यकीन नहीं है. सलमान खान ने कहा कि उनकी नजर में विवाह एक दम तोड़ रही संस्था है और उनका विवाह जैसी सामाजिक व्यवस्था में रत्ती भर भरोसा नहीं है. बाप बनने के सवाल पर सलमान खान ने इंटरव्यू में कहा कि जब पापा बनना होगा, फादर बन जाऊंगा.
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो कल यानी 5 जून को फिल्म भारत रिलीज होगी. इस फिल्म में इनके साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी हो चुकी है. देखना होगा कि ये फिल्म रिलीज होने के बाद फिल्म पर्दे पर अपना कितना कमाल दिखा पाती है. इस फिल्म के ट्रेलर और सॉन्ग को दर्शकों ने काफी पंसद किया था. फिलहाल आज इस फिल्म का प्रीमियर रखा गया है. इसमें बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारे शामिल होंगे. सलमान खान ने किंग शाहरुख खान को भी इस प्रीमियर में इनवाइट किया है. जानकारी के मुताबिक शाहरुख इस प्रीमियर में हिस्सा लेंगे.
सलमान खान ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. इनकी सभी फिल्मों को दर्शक बेहद पसंद भी करते हैं. अपने बेहतरीन अभिनय के लिए इनको कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है.
सलमान खान फिल्मों के अलावा कई सो में भी काम कर चुके हैं. बिग बॉस शो को वह होस्ट भी करते हैं. यही नहीं जल्द ही उनका बिग बॉस 13 भी आपको देखना को मिलेगा. जानकारी के मुताबिक इस शो को इनके साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट इस शो को होस्ट कर सकती हैं.
नई दिल्ली: शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें सुहागिन महिलाओं के लिए बताई गई हैं,…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए देश का पहला…
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा…
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज,…
आपने हमेशा अपने घर में बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा की कभी भी निर्वस्त्र…
नियमित रूप से खाली पेट एक सेब का सेवन करने से कई बीमारियां दूर हो…