Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Notebook Song: आतिफ असलम को हटाने के बाद प्रनूतन बहल – जहीर इकबाल की फिल्म नोटबुक में सलमान खान गाएंगे रोमांटिक ट्रैक मैं तारे !

Salman Khan Notebook Song: आतिफ असलम को हटाने के बाद प्रनूतन बहल – जहीर इकबाल की फिल्म नोटबुक में सलमान खान गाएंगे रोमांटिक ट्रैक मैं तारे !

Salman Khan Notebook Song: पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के बैन के बाद सलमान खान फिल्मस् से फिल्म मेकर ने पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम का गाना हटा दिया था. फिल्म मेकर्स ने साफ किया था कि फिल्म नोटबुक का वो रोमांटिक ट्रैक अब कोई और सिंगर गाएंगे. गाने के लिए कई सिंगर्स के ऑडिशन भी हुए लेकिन किसी के नाम पर फिल्म मेकर्स की तरफ से सहमति नहीं बनी. अब खबरें हैं कि फिल्म नोटबुक का मैं तारे रोमांटिक ट्रैक खुद सलमान खान गा सकते हैं.

Advertisement
Salman Khan Notebook Song:
  • March 5, 2019 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के बैन के बाद सलमान खान फिल्मस् से फिल्म मेकर ने पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम का गाना हटा दिया था. फिल्म मेकर्स ने साफ किया था कि फिल्म नोटबुक का वो रोमांटिक ट्रैक अब कोई और सिंगर गाएंगे. गाने के लिए कई सिंगर्स के ऑडिशन भी हुए लेकिन किसी के नाम पर फिल्म मेकर्स की तरफ से सहमति नहीं बनी. अब खबरें हैं कि फिल्म नोटबुक का मैं तारे रोमांटिक ट्रैक खुद सलमान खान गा सकते हैं. खबरों के मुताबिक बहुत जल्द सलमान खान गाने की रिकॉर्डिंग के लिए दुबई रवाना हो सकते हैं.

इससे पहले प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल स्टारर फिल्म नोटबिक के रोमांटिक ट्रैक में तारे के लिए कई सिंगर्स के ऑडिशन्स हुए लेकिन वो फिल्म के रोमांटिक ट्रैक के लिए फिल्म मेकर्स की पसंद नहीं बन पाए. मैं तारे एक सॉफ्ट ट्रैक है. टीम की तरफ से काफी सोचने समझने के बाद सलमान खान के नाम को ही सबने आगे रखा. सलमान खान इससे पहले भी रोमांटिक सांग में हूं हीरो तेरा गा चुके हैं और फैन्स ने उनके गाए गाने को खूब पसंद किया था.

सलमान खान के फैन्स के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. एक बार फिर उन्हें सलमान खान की आवाज में एक रोमांटिक ट्रैक बहुत जल्द सुनने को मिल सकता है. नोटबुक से सलमान खान एक बार फिर से बॉलीवुड में दो न्यूकमर्स को लांच कर रहे हैं. फिल्म में एक्टर मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल मेन लीड हैं. फिल्म का गाना नइ लगदा पहले ही फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म 29 मार्च 2019 को रिलीज हो रही है.

Notebook Nai Lagda Song: नोटबुक का पहला रोमांटिक गाना नई लगदा रिलीज, प्रनूतन बहल के इश्क में डूबे जहीर इकबाल

Notebook Movie Trailer Social Celeb Reaction: नूतन की पोती प्रनूतन बहल की डेब्यू फिल्म नोटबुक को सेलेब्स ने बताया शानदार, जहीर इकबाल की फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शंस

https://www.instagram.com/p/BuLpyhAFZCw/

https://www.instagram.com/p/BuiQ_Gflc1_/

https://www.instagram.com/p/Buae7GLgkZh/

https://www.instagram.com/p/Bt2ijAsli7w/

Tags

Advertisement