नई दिल्ली : बॉलीवुड के भाईजान, सलमान खान अब तक इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दे चुके हैं. केवल वही नहीं बल्कि उनका पूरा परिवार सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. अब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए उनकी अगली पीढ़ी भी तैयार है. जानकारी के अनुसार अब सलमान खान की […]
नई दिल्ली : बॉलीवुड के भाईजान, सलमान खान अब तक इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दे चुके हैं. केवल वही नहीं बल्कि उनका पूरा परिवार सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. अब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए उनकी अगली पीढ़ी भी तैयार है. जानकारी के अनुसार अब सलमान खान की भतीजी भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. आइए जानते हैं कौन है भाईजान की भतीजी और किस फिल्म से करेंगी डेब्यू.
अगले साल आएगी फिल्म
अतुल और अलवीरा अग्निहोत्री की बेटी अलिजेह अग्निहोत्री सलमान खान की भतीजी हैं. जहां अलिजेह अग्निहोत्री अब अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. वह करीब दो सालों से एक्टिंग और डांसिंग सीख रही हैं. अब ख़बरों की मानें तो सलमान खान की भतीजी फिल्मों में आने के लिए तैयार हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेत्री बनने जा रहीं अलिजेह अग्निहोत्री अगले साल यानी 2023 तक अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. हालांकि अब अलिजेह बड़े पर्दे पर वो जादू चला पाएंगी या नहीं ये बात देखनी बाकी है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि अलिजेह अग्निहोत्री की फिल्म की स्क्रिप्ट कुछ अलग है. फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सौमेंद्र पाधी निर्देशित करने वाले हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट को लीग से हटकर बताया जा रहा है. सौमेंद्र की बात करें तो वह वेब सिरीज जामताड़ा (Jamtara) और मूवी बुधिया सिंह: बॉर्न टू रन के लिए पहचाने जाते हैं. बता दें, अलिजेह को मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने डांस सिखाया है. मास्टर गुरूजी सरोज खान की डांस ट्रेनिंग के बदौलत अब उनका करियर कहां तक जाता है ये तो आने वाला समय बताएगा.