Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • salman khan new look: एयरपोर्ट पर नए लुक में दिखे सलमान खान, बच्चों से मिलाया हाथ

salman khan new look: एयरपोर्ट पर नए लुक में दिखे सलमान खान, बच्चों से मिलाया हाथ

मुंबई: सलमान खान आज एयरपोर्ट पर नए लुक में नजर आए. आज की आउट फिट में खास बात यह थी कि उन्होंने नीले कलर के कैंप भी लगाया था, वैसे तो सब जानते है कि सलमान खान के कितने दरिया दिल है, लोगों को कितना मदद करते है. उतना ही बच्चों से भी प्यार करते […]

Advertisement
Salman Khan
  • February 27, 2024 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

मुंबई: सलमान खान आज एयरपोर्ट पर नए लुक में नजर आए. आज की आउट फिट में खास बात यह थी कि उन्होंने नीले कलर के कैंप भी लगाया था, वैसे तो सब जानते है कि सलमान खान के कितने दरिया दिल है, लोगों को कितना मदद करते है. उतना ही बच्चों से भी प्यार करते है, वहीं बच्चों से हाथ मिलाते और बात करते नजर आ रहे है. आपको बता दें कि एयरपोर्ट लुक का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग तारीफ भी कर रहे है।

सलमान खान की एयरपोर्ट वीडियो

आपको बता दें कि भाईजान सलमान खान जहां भी जाते है तो उनसे मिलने के लिए उनके फैंस भीड़ लगा देते है. वहीं भाईजान का लुक भी ऐसा होता है कि सब कोई उनके लुक का दीवाना है. सभी लोग भाईजान के लुक का दीवाने है, वह अपने फैंस को कभी भी निराश नहीं करते है. चाहे फोटो की बात हो या हाथ मिलाने की बात हो, आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से वह दुबई में थे. वो सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में अपने भाई सोहेल खान की टीम को सपोर्ट करने के लिए दुबई गए थे. फिलहाल वो इंडिया लोट आए है।

सलमान खान एयरपोर्ट पर बच्चों से मिलाए हाथ

भाईजान का एक एयरपोर्ट वाले वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एयरपोर्ट से निलते नजर आ रहे है, वहां कुछ बच्चे मिलने की कोशिश कर रहे है वहीं सलमान खान गार्ड को हटाते हुए बच्चों को देखकर मुस्कुराते है और हाथ मिलाते हुए उनलोगो का हालचाल भी पूछते हैं. बच्चे उनसे मिलकर बहुत खुश नजर आए।

‘1993 में पूजा रोकने का मुलायम सरकार का आदेश था गलत’, ज्ञानवापी विवाद पर HC की टिप्पणी

Advertisement