Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Never kiss on Screen: कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो रिलीज, अरबाज खान और सोहेल खान के साथ पहुंचे सलमान खान ने बताया क्यों नहीं करते स्क्रीन पर KISS

Salman Khan Never kiss on Screen: कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो रिलीज, अरबाज खान और सोहेल खान के साथ पहुंचे सलमान खान ने बताया क्यों नहीं करते स्क्रीन पर KISS

Salman Khan Never kiss on Screen: कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए शो में सलमान खान और उनके दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान ने जमकर एन्जॉय किया. इस शो में कपिल शर्मा ने सलमान खान से फिल्मों में KISS नहीं करने की वजह भी पूछ डाली.

Advertisement
Salman Khan in Kapil Sharma Show
  • January 2, 2019 7:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान जल्द ही कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में नजर आएंगे. कपिल शर्मा के नए शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है. इस प्रोमो में सलमान खान अपने दोनों भाईयों सोहेल खान और अरबाज खान भी पहुंचे हैं. सलमान खान अपने दोनों भाईयों के साथ मस्ती करते नजर आने वाले हैं. इस प्रोमो ने उस सवाल का जवाब भी दिया जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है. सलमान खान ने शो में बताया कि आखिर वो क्यों स्क्रीन पर किस नहीं करते.

कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनने पहुंचे सलमान खान ने मजाकिया अंदाज में किस वाले सवाल का जवाब दिया. कपिल शर्मा के शो का पहला प्रोमो सामने आया जिसमें कपिल शर्मा सलमान खान से फिल्मों में किस नहीं करने की वजह पूछते हैं. इस सवाल पर सलमान कहते हैं कि मैं नहीं करता स्क्रीन पर Kiss. इस वाक्य को तुरंत सुनते ही अरबाज खान कहते हैं कि स्क्रीन के बाहर इतना Kiss कर देते हैं कि बाद में जरूरत ही नहीं पड़ती है.

https://www.youtube.com/watch?v=CknnFHC7G6A

कपिल शर्मा शो का ये प्रोमो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें सलमान खान ने उन सवालों के जवाब दिए जिन्हें उनका हर फैन जानना चाहता है. गौरतलब है कि सलमान खान का मोस्ट पॉप्युलर शो बिग बॉस 12 का समापन हुआ. इस रियालिटी शो को सलमान खान काफी सालों से होस्ट कर रहे हैं. बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ रहीं. वहीं सलमान खान की अपकिंग फिल्म की बात करें तो ईद 2019 के मौके पर भारत रिलीज होगी.

https://www.instagram.com/p/BsCtqdChP4s/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

https://www.instagram.com/p/BsIgSkvBx0j/

https://www.instagram.com/p/BsIR6kQhbFt/

Salman Khan in Kapil Sharma Show: सलमान खान ने कपिल शर्मा के शो में खोला राज, कहा- संजय दत्त के कहने पर नहीं की आजतक शादी

Dabangg Watch Full HD Hindi Movie Online: ऐसे ऑनलाइन देखें, सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की सुपरहिट फिल्म दबंग

https://www.youtube.com/user/setindia

Tags

Advertisement