Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Nephew Ahil Khan Video: पिता सलीम खान के साथ मामा सलमान खान और भांजे आहिल के इस क्यूट वीडियो को देख लौट आएगा बचपन

Salman Khan Nephew Ahil Khan Video: पिता सलीम खान के साथ मामा सलमान खान और भांजे आहिल के इस क्यूट वीडियो को देख लौट आएगा बचपन

Salman Khan Nephew Ahil Khan Video: सलमान खान अक्सर अपने भांजे आहिल शर्मा के साथ मस्ती करते हुए नजर आते है. दोनों की इस क्यूट मस्ती के वीडियो भी सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल होने लगते है. ऐसा ही एक वीडियो बहन अर्पिता खान शर्मा ने आज शेयर किया है. पिता सलीम खान और सलमान खान आहिल को मस्ती भरी सैर करवाते नजर आ रहे है. तो सलमान खान उन्हें अपने कूल चश्मा पहनने के लिए बोल रहे हैं.

Advertisement
salman khan fun time with nephew ahil and dad salim khan is must watch
  • February 3, 2019 11:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को बच्चों से कितना लगाव है यह उनके और भांजे आहिल शर्मा के बीच के प्यार को देख कर पता चल जाता है. बहन अर्पिता खान शर्मा के बेटे आहिल शर्मा के साथ सलमान खान अक्सर अपने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते है. कभी पेंटिंग सीखाते तो कभी आहिल के साथ जमीन पर लेटकर मस्ती करते हुए, सलमान खान ऐसे कई वीडियो अपने फैन्स के साथ शेयर कर चुके है. और फैन्स को भी दोनों मामा भांजे की इस क्यूट मस्ती काफी पसंद आती है.

एक बार फिर मामा सलमान खान और भांजे आहिल शर्मा का प्यारा वीडियो बहन अर्पिता खान शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में सलमान खान के पिता सलीम खान भी नजर आ रहे हैं जो आहिल को अपनी पीठ पर बैठाकर उसे सैर करवा रहे है. सलीम खान जमीन पर हाथों के बल चलते हुए आहिल को प्लेफुल सैर का मजा दिलवा रहे है. तो मामा सलमान खान आहिल को संभालते हुए उनके साथ साथ चल रहे है.

https://www.instagram.com/p/BtbKvz-B4r0/

वीडियो में सलमान खान अपने भांजे आहिल शर्मा को पकड़ते हुए उसे अपना चश्मा पहन के लिए बोलते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी अर्पिता खान शर्मा ने ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया था जिसमें सलीम खान आहिल को अपनी पीठ पर बैठाए नजर आए थे. अर्पिता खान अक्सर अपने पिता सलीम खान और भाई सलमान खान के आहिल के साथ इन क्यूट मोमेंट्स को सोशल मीडिया पर भाईजान के फैन्स के साथ शेयर करना नहीं भूलती.

Salim Khan on Salman Khan: जब कैदी नंबर 343 बन गए थे सलमान खान, पिता सलीम खान ने बताई पूरी कहानी

Salman Khan Katrina Kaif Marriage: ईद पर कैटरीना कैफ संग भारत में शादी करेंगे सलमान खान, वेडिंग सॉन्ग के साथ होगा ग्रैंड धमाल

https://www.instagram.com/p/Bs0XHnqhj8T/

https://www.instagram.com/p/BtVIPk9hBhb/

https://www.instagram.com/p/BZId3kShWuu/

https://www.instagram.com/p/BZDx8ifBk6b/

https://www.instagram.com/p/BZDxq5Hh_DY/

Tags

Advertisement