Salman Khan Nach Baliye Season 9: नच बलिए सीजन 9 बहुत जल्द शुरु होने वाला है. जिसमें कुछ जोड़ियों के नाम फिक्स हो चुके हैं. सूत्रों की माने तो पांच जोड़िया अबतक लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं. इन जोड़ियो में इस बार शादी-शुदा और लीविंग कपल के अलावा कई एक्स कपल भी स्टेज पर नजर आ सकते हैं.
बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. स्टार प्लस का बेहद ही पॉपुलर शो नच बलिए सीजन 9 बहुत जल्द शुरु होने वाला है. जिसमें कुछ जोड़ियों के नाम फिक्स हो चुके हैं. सूत्रों की माने तो पांच जोड़िया अबतक लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं. इन जोड़ियो में इस बार शादी-शुदा और लीविंग कपल के अलावा कई एक्स कपल भी स्टेज पर नजर आ सकते हैं. जल्द ही शो के प्रोमो को शूट किया जाएगा. बता दें इस शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. साथ ही शो के शुरुआत में एक्स कपल का परिचय भी वही देगें.
जिस तरह बिग बॉस में में सलमान खान अपने कंटेस्टेंट्स को परिचय कराते नजर आते हैं. ठीक उसी तरह सलमान खान एक्स कपल का परिचय देते नजर आएंगे. सीजन 9 में एक्स कपल को साथ डांस करते देखना काफी दिलचस्प होगा. वहीं शो के जज की बात करें तो सूत्रों के हवाले से कई बॉलीवुड स्टार के नाम सामने आए हैं. जिनमें शाहिद कपूर, दिशा पटानी, मीरा राजपूत, रवीणा टंडन शामिल है. लेकिन किसी स्टार ने ऑफिसियली कुछ नहीं कहा है लेकिन रवीना टंडन को लेकर कहा जा रहा है कि वह इस शो को जज करत सकती हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=FF0h_xNqt4c
सलमान खान ईद पर रिलीज हुई फिल्म भारत अच्छी कमाई कर रही है. साथ ही सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 में बिजी हैं. इस फिल्म में वह सोनाक्षी सिंहा के साथ नजर आएंगी. दबंग, दंबग 2 के बाद फैन्स को दबंग 3 का बेहद ही बेसब्री से इंतजार है. यह फिल्म 20 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी. सलमान खान के फैन्स इस फिल्म का बेहद ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BwHtwnaFgJK/