मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘रेस 3’ का एक और पोस्टर जारी हुआ है. इस पोस्टर में रेस 3 की पूरी स्टार कास्ट मौजूद नजर आ रही है. पोस्टर में सलमान खान, अनिल कपूर, साकिब सलीम, डेजी शाह, जैकलीन फर्नाडिस और बॉबी देओल नजर आ रहे हैं. रेस 3 की पूरी कास्ट ने यह पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से पोस्ट किया है. दरअसल पिछले कई दिनों से रेस 3 की कास्ट के अगल-अगल एक्टर को पोस्टर जारी किए जा रहे थे जिसके बाद यह पोस्टर पूरी कास्ट के साथ जारी किया गया है.
सलमान एक एक कर के फिल्म से सभी किरदारों का फर्स्ट लुक शेयर कर रहे हैं. बता दें कि अभी तक सलमान खान, जैकलीन फर्नाडिस, डेजी शाह, साकिब सलीम, बॉबी देओल और फ्रेडी दारुवाला और अनिल कपूर का लुक सामने आया था.गौरतलब है कि एक्शन से भरपूर होने वाली इस फिल्म को फेमस डांसर और डायेरक्टर रेमो डिसूजा डायेरक्ट कर रहे हैं. इन दिनों फिल्म की शूटिंग खाड़ी देश आबू धाबी में चल रही है. रेस 3 में सलमान खान का नाम जुड़ जाने से लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इस फिल्म के सेट से बीते दिन अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडिस के चोटिल होने की खबर भी सामने आई थी. दरअसल उस समय वे फिल्म के सेट पर इनडोर गेम खेल रही थी कि अचानक उनकी आंख पर चोट आ गई जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, इलाज के बाद जैकलीन फर्नाडिस फिर से फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है. इस बार फिल्म में सलमान खान पहली बार नेगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनका रोल सिंकदर का है. सलमान खान ने पोस्टर के जरिए फिल्म में अपना लुक शेयर करते ही कहा था कि वो इस हफ्ते फिल्म के सभी किरदार को लोगों के सामने पेश करेंगे.
सलमान खान ने शेयर किया रेस 3 का नया पोस्टर, शमशेर के किरदार में नजर आए अनिल कपूर
रेस 3 के सेट पर घायल हुईं जैकलीन फर्नांडिस, स्क्वैश खेलते हुए आंख पर लगी गहरी चोट
कुणाल खेमू को सड़क पर टशन दिखाना पड़ा भारी, मुंबई पुलिस ने काटा चालान, अभिनेता ने मांगी माफी
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…