Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Movie Bharat Zinda Song Celebs Reaction: भारत फिल्म के गाने जिंदा में सलमान खान के अंदाज की फिल्मी सितारों ने की जमकर तारीफ

Salman Khan Movie Bharat Zinda Song Celebs Reaction: भारत फिल्म के गाने जिंदा में सलमान खान के अंदाज की फिल्मी सितारों ने की जमकर तारीफ

Salman Khan Movie Bharat Zinda Song Celebs reaction: सलमान खान, दिशा पटानी और कैटरीना कैफ की अगली फिल्म भारत का नया सॉन्ग जिंदा रिलीज हो चुका है. रिलीज होेते ही सोशल मीडिया पर इस सॉन्ग को फिल्मी जगत के सितारों ने काफी पसंद किया है. इस सॉन्ग में भाईजान के एक्शन की भी जमकर तारीफ हो रही है. 5 जून को यह फिल्म रिलीज होगी.

Advertisement
Salman Khan Movie Bharat Zinda Song Celebs Reaction
  • May 17, 2019 3:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सलमान खान – कैटरीना कैफ का नया सॉन्ग जिंदा रिलीज हो चुका है. रिलीज होते ही ये सोशल मीडिया पर छा चुका है. बॉलीवुड फिल्मी सितारों को सलमान का अवतार काफी पसंद आ रहा है. इस सॉन्ग में आपको सुनिल ग्रोवर से लेकर जैकी श्रॉफ, दिशा पटानी नजर आएंगी. भारत फिल्म के नए सॉन्ग जिंदा हो में आपको इस फिल्म के पिछले सॉन्ग, टीजर, पोस्टर और सॉन्ग का तड़का मिलेगा. यही तड़का फिल्म सितारों को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म सितारों ने दबंग सलमान खान की जमकर तारीफ की है. सोशल मीडिया पर सलमान खान के फैन्स भी इस सॉन्ग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. फिल्मी हस्तियों ने तो सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस सॉन्ग के प्रति अपनी दीवानगी जताई है.

भारत फिल्म के कई गाने इससे पहले रिलीज हो चुके हैं, इसमें स्लो मोशन और इश्क दी चाशनी शामिल है. स्लो मोशन में दिशा पटानी को सलमान खान के साथ पीली साड़ी में काफी पसंद किया था. वही दूसरे गाने इश्क दी चाशनी में सलमान एक्ट्रेस कैटरीना के साथ रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस सॉन्ग में भी सलमान और कैटरीना की जोड़ी को दिखाया गया है. भारत के टीजर, पोस्टर और डायलॉग को काफी पसंद किया गया है. इस फिल्म में सलमान खान के कई अवतार आपको देखने को मिलेंगे. गाने और ट्रेलर को देखकर यही लगता है कि इस फिल्म की जान सलमान खान ही हैं.

भारत फिल्म ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत के रिलीज से पहले उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट जाएगी. यही नहीं ये भी अंदजा लगाया जा रहा है कि इस फिल्म की बुकिंग भी हो चुकी हैं. बताते चलें कि इस फिल्म में आपको 6 गाने दिखाए जा सकते हैं.

ICC Cricket World Cup 2019: सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन समेत टीम इंडिया के ये बल्लेबाज भारत की तरफ से क्रिकेट वर्ल्ड कप में बना चुके हैं सबसे ज्यादा रन

Tags

Advertisement