Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Movie Bharat Song Turpeya Released: भारत का तुरपेया गाना रिलीज, नोरा फतेही संग थिरकते दिखे सलमान खान

Salman Khan Movie Bharat Song Turpeya Released: भारत का तुरपेया गाना रिलीज, नोरा फतेही संग थिरकते दिखे सलमान खान

Salman Khan Movie Bharat Song Turpeya Released: 5 जून ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही सलमान खान, कैटरीना कैफ और दिशा पटानी की फिल्म भारत का पांचवां गाना तुरपेया रिलीज हो गया है. इस गाने में सलमान खान की देशभक्ति देखने को मिल रहा है.

Advertisement
Salman Khan Movie Bharat Song Turpeya Released
  • May 22, 2019 2:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म भारत का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म प्रमोशन के दौरान की दोनों की एक के बाद एक बेहतरीन फोटो सामने आ रही है. बुधवार यानि आज भारत फिल्म का पांचवां गाना तुरपेया रिलीज हो गया है. इस गाने में सलमान खान की देशभक्ति देखने को मिल रही है साथ ही नोरा फतेही के साथ उनका बेहरीन डांस भी फैंस का दिल जीत रहा है. गाना विशाल-शेखर की आवाज में कंपोज है, वही गाने के लीरिक्स इरशाद कामिल के हैं. तुरपेया सॉन्ग शानदार म्यूजिक और दमदार शब्दों से लोगों में राष्ट्र प्रेम बढ़ा रहा है.

  सलमान खान ने एक दिन पहले इस गाने से अपना एक नेवी लुक शेयर किया था और गाना रिलीज की जानकारी भी दी. सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सलमान खान कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पटानी, नोरा फतेही, तब्बू, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे. फिल्म के पहले भी चार गाने रिलीज हो चुके हैं. सबसे हिट रहा भारत का स्लो मोशन सॉन्ग जो कि यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. दिश पटानी सलमान खान का ये गाना 60 मिलियन व्यूज क्रॉस कर गया है. 

फिल्म का इससे पहले जिंदा गाना रिलीज हुआ था, इस गाने में सलमान के कई अंदाज देखने को मिले. वहीं चाशनी और ऐथे आ गाने में सलमान और कैटरीना कैफ का रोमांस देखने को मिल रहा है. फिल्म का ट्रेलर भी जोरदार रहा. आपको बता दें सलमान खान का भारत में 6 लुक देखने को मिलेगे. 

भारत फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. अली अब्बास ने इससे पहले भी सलमान खान की दो बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया था. सुल्तान और टाइगर जिंदा है फिल्म को अली अब्बास ने ही डायरेक्ट किया था. भारत से भी दर्शकों को बेहतरीन की उम्मीद है. भारत में छह दशकों तक फैले एक व्यक्ति के सफर को दिखाया जाएगा.

भारत फिल्म ईद पर फैंस को सलमान खान की तरफ पर बड़ा तोहफा होगी. ईद का त्योहार सलमान खान की फिल्मों के लिए काफी लकी भी साबित होगा है. रेस 3 से फैंस को निराश कर चुके सलमान खान भारत से उस निराशा को दूर कर पाएंगे या नहीं ये देखने वाली बात होगी. 

Salman Khan Alia bhatt Inshallah: Salman Khan Alia bhatt Inshallah: सलमान खान भी हुए इंशाअल्लाह को स्टार आलिया भट्ट के अभिनय के मुरीद, कहा टैलेंट का हैं गोदाम 

Salman Khan on fatherhood: बिना शादी और बीवी के बाप बनना चाहते हैं भारत एक्टर सलमान खान

Tags

Advertisement