Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Met Jaganbeer: सलमान खान मिले नौ साल के कैंसर की जंग जीतने वाले जगनबीर से

Salman Khan Met Jaganbeer: सलमान खान मिले नौ साल के कैंसर की जंग जीतने वाले जगनबीर से

नई दिल्ली: सलमान खान ने 9 साल के बच्चे जगनबीर से मुलाकात की है। आखिरकार 9 बार कीम्योथैरेपी और चार बार रेडिएशन कराने के बाद जगनबीर अब कैंसर से मुक्त हो गया है। जगनबीर ने कैंसर से आजाद होने के बाद अपने फेवरेट एक्टर सलमान से पहली मुलाकात(Salman Khan Met Jaganbeer) की। हालांकि, जब 5 […]

Advertisement
Salman Khan Met Jaganbeer: सलमान खान मिले नौ साल के कैंसर की जंग जीतने वाले जगनबीर से
  • January 25, 2024 9:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: सलमान खान ने 9 साल के बच्चे जगनबीर से मुलाकात की है। आखिरकार 9 बार कीम्योथैरेपी और चार बार रेडिएशन कराने के बाद जगनबीर अब कैंसर से मुक्त हो गया है। जगनबीर ने कैंसर से आजाद होने के बाद अपने फेवरेट एक्टर सलमान से पहली मुलाकात(Salman Khan Met Jaganbeer) की। हालांकि, जब 5 साल पहले जगनबीर के कैंसर का पता चला था, तो उस दौरान भी सलमान खान उससे मिले थे।

जानकारी दे दें कि साल 2018 में 4 साल के जगनबीर को कैंसर डायगनॉस हुआ था। हालांकि, एक बार कीमोथैरेपी कराने के बाद जगनबीर की आंखों की रोशनी भी चली गई थी, तो उस वक्त जगनबीर अपने करीब बैठे सलमान खान को भी नहीं पहचान पाया था। लेकिन बाद में उनके ब्रेसलेट पर उंगलियां फेरने के बाद जगनबीर ने अपने फेवरेट एक्टर को पहचान लिया था।

सलमान खान ने वादा किया पूरा

दरअसल, सलमान खान उस समय जगनबीर(Salman Khan Met Jaganbeer) से सिर्फ आधे घंटे के लिए मिले थे। उस दौरान उन्होंने जगनबीर से वादा किया था अगर वो चैम्पियन की तरह कैंसर का सामना करेगा तो वो उससे फिर मिलने आएंगे। इस दौरान जगनबीर के ये जंग जितने के बाद सलमान खान ने अपना वादा निभाते हुए एक बार फिर उससे मुलाकात की है।

3 साल की उम्र में हुआ था डायग्नोसिस

सुखबीर कौर(जगनबीर की मां) के अनुसार 3 साल की उम्र में ही उनके बेटे के दिमाग में सिक्के जैसा कैंसर ट्यूमर का पता चला था। उस दौरान डॉक्टर्स ने जगनबीर को दिल्ली या मुंबई जाकर कैंसर का इलाज कराने की सलाह दी थी। वहीं ऐसे में जगनबीर के पेरेंट्स को समझ नहीं आ रहा था कि वे अपने बेटे को उसकी बीमारी का कैसे बताएंगे, तो उन्होंने जगनबीर को सिर्फ इतना बताया था कि वे मुंबई जा रही हैं। वहीं मुंबई जाने की बात सुनकर जगनबीर ने ये मान लिया था कि वे सलमान खान से मिलने जा रहे हैं।

ALSO READ:-

Advertisement