मुंबई. सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा और 10000 रुपये जुर्माना लगाया. जिसके बाद सलमान खान को दो दिन जेल में भी बिताने पड़ी. आखिरकार सलमान खान को शनिवार को बेल मिल गई. जिसके बाद सलमान खान का मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में भव्य स्वागत किया गया. सलमान खान के इंतजार में हजारों फैंस उनका इंतजार कर रहे थे तो कई सुपरस्टार भी सलमान खान व उनके परिवार से मिलने पहुंचे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान घर पहुंचने के कुछ घंटों के बाद स्कूल में बच्चों से मिलने भी पहुंचे जहां उनके द्वारा पैसे भी दान करने की खबरें सामने आ रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान ने सिटी स्कूल के बच्चों से मुलाकात की और काफी समय इन बच्चों के साथ बिताया. बताया जा रहा है कि सलमान खान ने 1 करोड़ रुपये भी इस स्कूल को दान में दिए. इस दिन स्कूल का वार्षिक महोत्व था जिस मौके पर सलमान खान शरीक हुए. सलमान खान के फैन क्लब के द्वारा स्कूली बच्चों के साथ मस्ती करते हुए सलमान खान की कई फोटो शेयर की गई. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि सलमान ने इन मासूमों के साथ खूब एन्जॉय किया. सोशल मीडिया पर इन बच्चों के साथ की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. बता दें सलमान खान की रिहाई के बाद एक बार फिर उनके करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट पर काम होना शुरू हो गया है. इस प्रोजेक्ट में सबसे पहला नाम है रेस 3. इस फिल्म का काम अधर में ही लटक गया था.
सोनम कपूर मैथ्स का गलत जवाब देकर ट्विटर पर हुईं ट्रॉल, बोलीं- गणित में हाथ है तंग
शाहरुख खान का है सपना, बेटा अबराम बॉलीवुड में नहीं बल्कि इस क्षेत्र में रखें कदम
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…