मुंबई: टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी जहां अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, वहीं दूसरी तरफ अब उनकी बेटी पलक तिवारी ने भी अपने करियर की शुरुआत कर दी है. पलक तिवारी जल्द ही बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से अपना डेब्यू करने जा रही हैं. इन दिनों वह सुपरस्टार सलमान के साथ फिल्म का प्रमोशन करती नजर आ रही हैं.
इस फिल्म के कई सॉन्ग और ट्रेलर रिलीज हो गए है. वहीं पलक तिवारी को बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ पर्दे पर देख उनके फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. बता दें ये फिल्म ईद के मौके पर थिएटर्स में एंट्री लेने वाली है. मिली जानकरी के मुताबिक इस फिल्म से पहले भी पलक तिवारी असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर सलमान खान की फिल्म अंतिम के लिए काम कर चुकी हैं. इस बात का खुलासा खुद सलमान खान ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान किया था. वहीं भाईजान के इस खुलासे के बाद अब पलक तिवारी ने भी फिल्म के सेट से संबंधित एक खुलासा किया है.
फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से डेब्यू करने जा रही पलक तिवारी के अनुसार फिल्म अंतिम के दौरान सलमान खान ने सेट पर काम कर रही लड़कियों के लिए कुछ नियम बनाए थे. जिसके अनुसार सेट पर काम करने वाली सभी लड़कियों को पूरे कपड़े पहनकर आना होता था. साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि डीप नेकलाइन वाले कपड़ों के लिए सख्त मना किया गया था. दरअसल पलक तिवारी ने अपने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया कि सलमान खान ने सभी लड़कियों को सेट पर बोला हुआ था कि उनके सेट पर लड़कियां केवल पूरी नेकलाइन वाले कपड़े ही पहनकर आएंगी.
पलक तिवारी ने साथ ही ये भी कहा कि जब वह सेट पर प्रोपर टी-शर्ट और जॉगर पहने उन्हें पूरी तरह से कर्वर्ड देखती थीं तो उनकी मां श्वेता तिवारी पूछती थीं कि कहां जा रही हो. इस सवाल पर वह उन्हें जवाब में बताती थीं कि वह सलमान सर के सेट पर जा रही हैं. जिस पर उनका का रिएक्शन बेहद अच्छा होता था. पलक के अनुसार एक्टर सलमान खान काफी ट्रेडिशनलिस्ट हैं. उन्होंने कहा कि जो भी पहनने है पहनो, बस मेरी लड़कियां सुरक्षित रहनी चाहिए.
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…