नई दिल्ली : हाल ही में सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म भाईजान का टीज़र रिलीज़ किया है. इसमें सलमान खान की अगली फिल्म का फर्स्ट लुक देखा जा सकता है. जहां उनके इस वीडियो में स्वैग स्टाइल और लंबे बालों पर सबकी नज़र रही. लेकिन यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान अपनी फिल्म में लॉन्ग हेयर यानी लंबे बालों में दिखाई देने वाले हैं. इससे पहले कई बार सलमान खान अपने किरदारों के स्टाइल और लंबे बालों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं.
साल 1992 में आई फिल्म सूर्यवंशी भले ही बॉक्स ऑफिस पर डिज़ास्टर साबित हुई हो लेकिन इस फिल्म में सलमान खान का स्टाइल अब तक सभी को याद रहेगा. फिल्म में सलमान खान लंबे सुनहरे बालों में दिखाई दिए थे. ऐसा उन्होंने पहली बार किया था.
साल 2003 में आई तेरे नाम के तो क्या ही कहने. इस फिल्म से सलमान का हेयर स्टाइल काफी चर्चा में रहा. जहां लोगों में उनके स्टाइल को लेकर गहरा क्रेज भी था. अक्सर लोगों को सलमान खान के इस हेयर स्टाइल में देखा जा सकता था.
साल 2006 में सलमान की फिल्म सावन भी बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी. इस फिल्म में भी सलमान खान ने नया हेयर स्टाइल अपनाया था. बड़े बालों के साथ ये उनकी तीसरी फिल्म थी.
साल 2009 में आई यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. फिल्म लंदन ड्रीम्स में सलमान खान का हेयर स्टाइल काफी अलग था जहाँ उन्होंने लंबे बालों के साथ इसे गोल्डन कर भी दिया था.
साल 2009 में आई इस मल्टीस्टारर फिल्म में भी सलमान खान ने अपना बड़े बालों वाला लुक रखा था. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती समेत कई दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…