नई दिल्लीः फिल्म और राजनीति का एक-दूसरे से गहरा रिश्ता है. कभी राजनेता फिल्मी गलियारों में अपनी मौजूदगी से वहां की फिजाओं को और ज्यादा चकाचौंध कर देते हैं तो कभी फिल्मी सितारे सियासी गलियों में चमक-धमक बिखेरने पहुंच जाते हैं. दरअसल, दोनों की नब्ज जनता है और जनता का रुख ही इनकी दिशा और दशा तय करता है. लोकसभा चुनाव सर पर है, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां और उनके नेता अपनी रैलियों में फिल्मी सितारों को बुलाकर जनता का मनोरंजन करने के साथ ही उनका दिल जीतने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.
इस बीच एक बड़ी खबर आई है कि बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचार करने से इनकार कर दिया है. यह खबर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्टी के लिए अच्छी नहीं है, क्योंकि अगर सलमान खान कांग्रेस के लिए प्रचार करते या कांग्रेस के चुनावी कैंपेन का हिस्सा बनते तो निश्चित तौर पर पार्टी को इसका फायदा मिलता.
मालूम हो कि सलमान खान लंबे समय से कांग्रेस के समर्थक रहे हैं और कई मौकों पर उन्होंने कांग्रेस के प्रति अपनी आस्था भी जताई है. हालांकि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी गुजरात के एक कार्यक्रम में दिख चुके हैं.
हाल ही में एक खबर आई थी कि सलमान खान इंदौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार पंकज चतुर्वेदी के लिए प्रचार करेंगे. लेकिन गुरुवार को भारत स्टार सलमान खान ने ट्वीट कर बताया कि न ही वह आगामी लोकसभा चुनाव में किसी का प्रचार करेंगे और न ही वह चुनाव लड़ेंगे.
यहां बता दूं कि इंदौर से सलमान खान का गहरा रिश्ता है. दरअसल, सलमान खान का बचपन इंदौर में ही बीता था. सलमान खान के करीबी सूत्रों ने कहा है कि सलमान खान कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे.
उल्लेखनीय है कि आगामी 11 अप्रैल से सात चरणों में 19 मई तक लोकसभा चुनाव होने हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी हो गई है. वहीं कांग्रेस की पांचवीं लिस्ट आज आने वाली है. 23 मई को लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आएंगे, जिसके बाद फैसला हो जाएगा कि अगले 5 वर्षो के लिए देश में किस पार्टी का शासन होगा.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…