Salman Khan lawyer Died

नई दिल्ली, Salman Khan lawyer Died  20 साल पहले बॉलीवुड का बहुचर्चित क्राइम केस सलमान खान का हिट एंड रन केस लड़ने वाले लॉयर,श्रीकांत शिवड़े का निधन हो चूका है. आपराधिक मामलों में श्रीकांत जाने माने वकील हैं. उन्होंने सलमान खान के साथ-साथ और भी कई बॉलीवुड केस लड़े हैं.

67 वर्षीय क्राइम मामलों के वकील श्रीकांत शिवड़े का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया. महाराष्ट्र के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अपनी आखरी साँसे ली. सूत्रों की माने तो श्रीकांत का निधन ल्यूकेमिया (खून के कैंसर) से हुआ.

कई अभिनेताओं का केस लड़ चुके हैं शिवड़े

हाई प्रोफाइल केसेस की बात करें तो सलमान खान का हिट एंड रन केस तो श्रीकांत ने लड़ा ही था. साथ ही शाइनी आहूजा के केस में भी 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दो आरोपियों का प्रतिनिधित्व किया था. आपको बता दें हिट एंड रन केस आज से 20 साल पहले 2002 में सलमान खान पर लगाया गया था. वहीँ, शाइनी आहूजा का केस 2009 में लड़ा था. इसके साथ उन्होंने हीरा व्यापारी भरत शाह का भी पक्ष लड़ा था.

उन्होंने अपना स्नातक इंडियन लॉ सोसाइटी से पूरा किया था. उनके परिवार में उनकी बीवी, एक बीटा और एक बेटी अमित उनकी माँ भी हैं.

 

Akhilesh Yadav will contest Election: अखिलेश यादव लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

Two women Constables Fighting : यूपी में बीच सड़क पर लड़ रहीं दो महिला कांस्टेबल, वीडियो वायरल

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर