Salman Khan Latest Instagram Video: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने देशभक्ति का गीत गाती हुई एक बच्ची का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. मासूम बच्ची बहुत प्यार से मराठी भाषा में देशभक्ति गीत सुना रही है और सलमान खान एक शख्स के साथ खड़े होकर ध्यान से गीत सुन रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सुपरस्टार सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में सलमान खान को एक बच्ची माराठी भाषा में देशभक्ति गीत सुना रहा रही है. और वहां खड़े सलमान ध्यान से बच्ची के गीत को सुन रहे हैं. गीत पूरा होने पुर सलमान खान बच्ची की तारीफ भी कर रही है. सलमान खान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है, जिसपर उन्होंने कैप्शन लिखा है ”बच्चे-बच्चे में भारत.” इंस्टाग्राम पर सलमान खान के फैन्स ने भी उनकी इस वीडियो को काफी ज्यादा पंसद किया है.
वीडियो में सलमान खान के साथ एक और शख्स मौजूद हैं. साथ ही उनके सामने छोटी से प्यारी बच्ची मराठी भाषा में देशभक्ति गीत गाकर सुना रही है. बीच-बीच में बच्ची हिंदी भी बोल रही है. गीत में बच्ची भगत सिंह से लेकर रानी लक्ष्मीबाई तक कई देशभक्तों का नाम लेती है. सलमान खान का बच्ची से देशभक्ति गाना सुनते हुए सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि कैमरा बैक की ओर होने की वजह से वीडियो में सलमान खान का चेहरा नहीं दिख रहा. यह वीडियो किसी पहाड़ी इलाके में बनाई गई, वीडियो में आस-पास ऊंची पहाड़ियां भी नजर आ रही हैं.
https://www.instagram.com/p/BzS5ZciFD1S/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अब अपनी दबंग फिल्म का तीसरा पार्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं. साथ ही आलिया भट्ट के साथ फिल्म इंशाल्लाह में भी सलमान खान मुख्य भूमिका निभाने जा रहे हैं. सलमान खान की इंशाल्लाह ईद 2020 में रिलीज होगी, जबकि सलमान की दबंग 3 क्रिसमस 2019 के मौके पर रिलीज होगी. हाल ही में ईद के मौके पर सलमान खान की भारत रिलीज हुई. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला और फिल्म सुपरहिट साबित हुई. भारत में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर मुख्य भूमिका में नजर आए थे.
Salman Khan Dabbang 3 Father Role Pramod Khanna: दबंग 3 में सलमान खान के पिता का रोल विनोद खन्ना के निधन के बाद उनके भाई प्रमोद खन्ना को
https://www.youtube.com/watch?v=PEbSW6mMWvE