Advertisement

Salman Khan Kunal Wedding Video: दीपवीर के रिसेप्शन में नहीं अपने दोस्त कुणाल की शादी में व्यस्त थे सलमान खान, गाया ओ जाने जाना

Salman Khan Kunal Wedding Video: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के कई दिग्गज शामिल हुए. वहीं दबंग सलमान खान इस रिसेप्शन पार्टी में शरीक नहीं हुए. सलमान खान दीपवीर की रिसेप्शन पार्टी में न आने का सबसे बड़ा कारण था उनके दोस्त कुणाल की शादी. वह अपने दोस्त की शादी में शामिल होने थाईलैंड गए थे. सलमान खान ने अपने दोस्त की शादी में सिंगर कमाल खान के साथ फरफॉर्म भी किया.

Advertisement
Salman Khan Kunal Wedding Video: दीपवीर के रिसेप्शन में नहीं अपने दोस्त कुणाल की शादी में व्यस्त थे सलमान खान, गाया ओ जाने जाना
  • December 4, 2018 10:42 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 1 दिसंबर को मुंबई में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की अंतिम रिसेप्शन पार्टी हुई. इस रिसेप्शन पार्टी में ज्यादातर बॉलीवुड के सभी जाने-माने सितारों ने शिरकत की जिनमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ भी शामिल थीं. वहीं सलमान खान दीपवीर के रिसेप्शन पार्टी में नदारद रहे. बीते शनिवार को जब दीपिका और रणवीर की अंतिम रिसेप्शन पार्टी हुई तो उस समय सलमान खान अपने दोस्त कुणाल और दिव्या की शादी अटैंड करने थाईलैंड गए थे. सलमान खान ने इस मैरिज पार्टी में कमाल खान के साथ परफॉर्म भी किया.

रविवार को कुणाल और दिव्या की शादी थाईलैंड के फुकेट में हुई. इस शादी में सलमान को आमंत्रित किया गया था. शादी में शरीक होने के लिए सलमान खान सिंगर कमाल खान के साथ फुकेट पहुंचे. शादी के दौरान सलमान खान और कमाल खान ने स्टेज फरफॉर्मेंस किया. इस दौरान सलमान खान ने सिंगर कमाल खान के साथ जब प्यार किसी से होता है फिल्म का ओ ओ जाने जाना… गीत भी गाया. इस गाने की कुछ लाइन गाने के बाद सलमान खान ने डांस किया. सलमान खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सलमान खान डांडिया करते नजर आ रहे हैं. वहीं एक तस्वीर में सलमान खान दूल्हे कुनाल और दिव्या के साथ खड़े हैं.

https://www.instagram.com/p/Bq7EtZ2g2sI/

गौरतलब है सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी भारत की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में भारत के सेट से सलमान खान और कैटरीन कैफ की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. फिल्म भारत की शूटिंग इन दिनों पंजाब में हो रही है. इस फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं उनके अलावा तब्बू, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, नोरा फतेही और आशिफ शेख जैसे जाने माने कलाकार रुपहले पर्दे पर नजर आएंगे. भारत मूवी का डायरेक्शन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी.

Bharat Actress Katrina Kaif Photo: भारत के सेट से सामने आई कैटरीना कैफ की फोटो, कर्ली बालों ने खूबसूरती में लगाया चार चांद

Salman Khan Katrina Kaif Bharat: भारत की शूटिंग के दिल्ली पहुंचे सलमान खान कैटरीना कैफ, देखें वीडियो

https://www.instagram.com/p/Bq7P31qnRVF/

Tags

Advertisement