बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान की फिल्म इंशाअल्लाह अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. जैसा की हर साल ईद का मौका सलमान खान की फिल्मों के नाम होता है तो 2020 को सलमान खान की फिल्म किक 2 सिनेमाघरों में दस्तक देगी. सलमान खान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. किक 2 में भी सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी बनी है.
बता दें सलमान खान ने एक दिन पहले ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि उनकी और आलिया भट्ट की फिल्म इंशाअल्लाह 2020 ईद के मौके पर रिलीज नहीं होगी. फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जा रहा है. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने इस बात के संकेत दे दिए थे कि ईद पर उनकी किसी और फिल्म का ऐलान होगा. खैर सलमान खान ने अब एक और ट्वीट कर अपने फैंस की जिज्ञासा को शांत कर दिया है कि उनकी फिल्म किक 2 ईद के मौके पर रिलीज होगी.
सलमान खान ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘इतना मत सोचना मेरे बारे में, दिल में आता हूं, और ईद पर भी.’ साजिद नाडियाडवाला के निर्देशन में बनी फिल्म किक ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था और अब मेकर्स किक 2 बनाने जा रहे हैं. हर साल ईद का मौका सलमान खान की फिल्मों के नाम रहता है और इस बात भी उनकी फिल्म किक 2 इस मौके पर रिलीज होगी.
2019 में ईद के मौके पर सलमान खान की भारत रिलीज हुई थी और ईद का मौका उनकी इस फिल्म के लिए भी लकी साबित हुआ. भारत ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई की. बताते चलें सलमान खान की इंशाअल्लाह फिल्म जो कि 2020 ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी इसका निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं. पहली बार फिल्मी पर्दे पर सलमान के साथ आलिया भट्ट की जोड़ी बनने जा रही है.
ईद 2020 में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब भी रिलीज होने जा रही है. बॉक्स ऑफिस पर ईद के मौके पर किक 2 और लक्ष्मी बॉम्ब के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा.
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…