Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण के बाद रैंप पर उतरी सलमान खान-कैटरीना कैफ की जोड़ी, किसने ज्यादा जीता फैन्स का दिल ?

रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण के बाद रैंप पर उतरी सलमान खान-कैटरीना कैफ की जोड़ी, किसने ज्यादा जीता फैन्स का दिल ?

मिजवान फैशन शो में रणवीर कपूर और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण ने शो स्टोपर बन रैंप पर जलवे बिखेरे थे. ठीक उसी तरह एक बार फिर मनीष मल्होत्रा ने दो प्रेमियो के अपने शो में शो स्टोपर बनाया. सलमान खान और कैटरीना कैफ ने मनीष मल्होत्रा के ब्राइडल फैशन शो में शो स्टोपर बन जलवे बिखरते नजर आये. अब इन दोनों जोड़ियों में देखने वाली ये बात है कि किस जोड़ी ने फैंस का ज्यादा दिल जीता है.

Advertisement
SALMAN-KATRINA-DEEPIKA-RANVIR-MANISH-MALHOTRA-SHOW
  • August 2, 2018 9:06 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मनीष मल्होत्रा के ब्राइडर शो में सलमान खान और कैटरीना कैफ ने साथ में शोस्टॉपर बन रैंप पर जलवे बिखेरे हैं. दोनों स्टार ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई ड्रेस पहनी थी. सलमान कैटरीना रैंप पर हाथों में हाथ डाले नजर आये. हाल ही में दीपिका पादुकोण और रणवीक कपूर मिजवान फैशन शो में साथ में रैंपवॉक करते नजर आये थे.

मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में सलमान खान और कैटरीना कैफ का स्टेज पर जोरजार स्वागत किया गया लेकिन आपको बता दें कि, कुछ समय पहले हुए मिजवान फैशन शो के दौरान दीपिका पादुकोण और रणवीर कपूर मनीष मल्होत्रा के शो के शो-स्टोपर बने थे. दोनों हू-ब-हू सलमना खान और कैटरीना कैफ की तरह हाथों में हाथ डाले स्टेज पर नजर आये थे. दीपिका पादुकोण और उनके एक्स बॉयफ्रेंड रणवीर कपूर भी स्टैज पर बेहद स्मार्ट नजर आ रहे थे. दीपिका ने गोल्डन चिकन कढाई के लहंगे में नजर आईं थी तो रणवीर कपूर ब्लैक कढाई वाली शेरवानी में दोनों स्टार बेहद खूबसूरत नजर आ रहे थे.

ठीक उसी तरह एक बार फिर से मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में सलमान खान और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ उनके साथ हाथों में हाथ डाले नजर आ रही हैं. सलमान खान ने काले रंग की कढ़ाई की हुई शेरवानी में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं तो वहीं कैटरीना ने सिल्वर शाइनिंग लहंगे और डीप कढ़ाई ब्लाउज के साथ कढ़ाई किया हुआ केप डाला हुआ है. दोनों स्टार साथ में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं. मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में सलमान और कैटरीना की केमेस्ट्री काफी बेहतरीन नजर आ रही थी ठीक उसी तरह जैसे रणवीर कपूर और दीपिका पादुकोण की मिजवान फैशन शो के दौरान नजर आईं थी. अब देखने वाली बात ये है कि किस जोड़ी ने फैंस का ज्यादा दिल जीता है.

https://www.instagram.com/p/Bl8fl2LlrK4/?taken-by=filmfare

https://www.instagram.com/p/Bl8h0G3Atoe/?taken-by=filmfare

https://www.instagram.com/p/Bl8iEOxB1m3/?taken-by=filmfare

मिजवान फैशन शो में रैंप पर नजर आएंगे दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर

रैंप पर एक साथ नजर आए सलमान खान और कैटरीना कैफ, मनीष मल्होत्रा के ब्राइडल शो के बने शो स्टॉपर

Tags

Advertisement