मुंबई. सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है और ये फिल्म रिलीज के पहले दिन ही बॉलीवुड की इस साल की सबसे बड़ी कमाई वाली फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. फर्स्ट डे कलेक्शन यानी पहले दिन की कमाई के मामले में अभी गोलमाल अगेन 30 करोड़ की कमाई के साथ 2017 की नंबर 1 फिल्म है लेकिन सलमान खान की टाइगर जिंदा है के लिए एडवांस बुकिंग इतनी बंपर हो रही है कि फिल्म पहले ही दिन 30 करोड़ से ऊपर से पारी शुरू कर सकती है और देखते ही देखते वीकेंड कलेक्शन 100 करोड़ से ऊपर ले जा सकती है.
फिल्म ट्रेड से जुड़ी साइट्स पर खबरें आ रही हैं कि मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल में फिल्म के पहले दिन और वीकेंड के कई शो के टिकट हाउसफुल होने की कगार पर हैं. मुंबई में टाइगर जिंदा है की शाम के शो के टिकट 1200 से 1600 रुपए में मिल रही है जबकि सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल में भी टिकट का दाम 300-400 रुपए के आस-पास चल रहा है. टिकट के दाम बढ़ने से भी कमाई बढ़ने का सीधा संबंध है. सलमान बॉक्स ऑफिस के दबंग खान रहे हैं और टाइगर जिंदा है में उनके साथ कैटरीना कैफ का होना एक किलर कंबीनेशन है जो फिल्म की कमाई को नई ऊंचाई देगा. 2017 में रिलीज हुई फिल्मों की बात करें तो पहले दिन की कमाई के मामले में बाहुबली 2 सबसे आगे है जिसका फर्स्ट डे कलेक्शन 41 करोड़ था लेकिन ये फिल्म हिन्दी के साथ-साथ दूसरी दक्षिण भारतीय भाषाओं में भी रिलीज हुई थी. इसलिए हम सिर्फ हिन्दी वाली फिल्मों को देखें तो सबसे ज्यादा पहले दिन की कमाई वाली फिल्म है गोलमाल अगेन जिसने 30 करोड़ झटके थे. टाइगर जिंदा है की एडवांस बुकिंग से ही लग रहा है कि वो पहले ही दिन गोलमाल अगेन की कमाई से ज्यादा पैसे कमाएगी और इस तरह वो इस साल की पहले दिन की कमाई वाली सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी.
इस समय बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में शाहरुख खान की 2014 की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर 45 करोड़ की पहले दिन की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में नंबर एक पर है. उसके नीचे बाहुबली 2 और उसके नीचे सलमान खान की ही 2015 की फिल्म प्रेम रतन धन पायो है जिसने 40 करोड़ पहले दिन कमाया था. टाइगर जिंदा है सीरीज की पहली फिल्म एक था टाइगर 2012 में आई थी और उसने पहले दिन 33 करोड़ कमाया था. इस साल की टॉप 5 फर्स्ट डे कमाई वाली बॉलीवुड फिल्मों में 40 करोड़ के साथ अजय देवगन और परिणीनि चोपड़ा की गोलमाल अगेन, 21 करोड़ के साथ सलमान खान की ट्यूबलाइट, 20 करोड़ के साथ शाहरुख खान की रईस, 16 करोड़ के साथ वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीस और तापसी पन्नू की जुड़वां 2 और 15 करोड़ के साथ शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की जब हैरी मेट सेजल है.
सलमान खान और रणबीर कपूर को छोड़ किसकी गोद में चढ़ गई हैं कैटरीना कैफ !
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…