Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Katrina Kaif Film Bharat Song Aithey Aa Poster: भारत के गाने ऐथे आ रिलीज से पहले पोस्टर में सलमान खान संग कैटरीना कैफ का दिखा शरारती अंदाज

Salman Khan Katrina Kaif Film Bharat Song Aithey Aa Poster: भारत के गाने ऐथे आ रिलीज से पहले पोस्टर में सलमान खान संग कैटरीना कैफ का दिखा शरारती अंदाज

Salman Khan Katrina Kaif Film Bharat Song Aithey Aa Poster: अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म भारत का गाना ऐथे आ गुरुवार को रिलीज होने जा रहा है. इस गाने को सलमान खान और कैटरीना कैफ पर पिल्माया गया है.

Advertisement
Salman Khan Katrina Kaif Film Bharat Song Aithey Aa Poster
  • May 8, 2019 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत 5 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर और रिलीज हुए गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं. फिल्म का एक और गाना गुरुवार को रिलीज होने जा रहा है, ये शादी सॉन्ग है जिसे सलमान खान और कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया है. सलमान खान ने इस गाने का फर्स्ट लुक शेयर किया है जिसमें कैटरीना कैफ उनके साथ शरारत करती नजर आ रही हैं. सलमन खान ने ट्विटर पर इस गाने का फसर्ट लुक शेयर किया है. इस पोस्टर के साथ सलमान खान ने लिखा है शादी वाला गाना.

भारत के इससे पहले दो गाना रिलीज हो चुके हैं. स्लो मोशन गाने में सलमान खान दिशा पटानी संग डांस के साथ रोमांस करते नजर आए थे. इस गाना ने यूट्यूब पर धमाल मचाया वहीं दर्शकों सलमान और दिशा की जोड़ी काफी पसंद आई. वहीं कैटरीना कैफ के साथ फिल्म का गाना चाशनी भी रिलीज हो चुका है. इस गाने को भी इनके फैंस ने काफी पसंद किया. अब फिल्म का तीसरा गाना ऐथे आ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस गाने में कैटरीना कैफ और सलमान खान एक दूसरे संग शरारत करते नजर आएंगे.     

  

भारत का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. इससे पहले अली सलमान खान और कैटरीना कैफ की ही फिल्म टाइगर जिंदा है का भी निर्देशन कर चुके हैं, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था. सलमान खान संग कैटरीना कैफ की जोड़ी को भी फिल्मी पर्दे पर काफी पसंद किया गया. अब फिल्म भारत की बारी है. ये फिल्म भी दोनों के फैंस को काफी पसंद आएगी इसकी पूरी उम्मीद है. 

सलमान खान कैटरीना कैफ के अलावा भारत में दिशा पटानी, तब्बू, नोरा फतेही, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे. दिशा पटानी पहली बार सलमान कैटरीना संग काम करने जा रही हैं. इस फिल्म को लेकर दिशा खासा उत्साहित हैं. फिल्म दिशा का जबरदस्त स्टंट देखने को मिलेगा. 

आपको बता दें  सलमान खान की पिछली रिलीज फिल्म रेस 3 ने दर्शकों को खासा निराश किया था और अब फिल्म भारत से सलमान खान के फैंस को खासा उम्मीदे हैं. सलमान खान हर सर साल ईद के मौके पर अपनी फिल्म रिलीज से साथ फैंस को तोहफा देते हैं और इस बार वो इस मौके पर भारत रिलीज करने जा रहे हैं. सलमान खान के लिए ईद का मौका काफी लकी साबित होता है तो देखते हैं की भारत बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है. 

Bharat circus making video: दिशा पटानी ने शेयर की Great Russian Circus की मेकिंग वीडियो, 120 आर्टिस्ट और इन तैयारियों के बाद ऐसे बना सलमान खान की भारत के लिए सर्कस

katrina kaif Marriage Plan: सलमान खान क्या आपने सुना, कैटरीना कैफ का शादी और बच्चों को लेकर ये है प्लान

Tags

Advertisement