Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Bharat Climax Leaked: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का क्लाइमेक्स सीन लीक, लगा करोड़ों रुपये का झटका

Salman Khan Bharat Climax Leaked: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का क्लाइमेक्स सीन लीक, लगा करोड़ों रुपये का झटका

Salman Khan Bharat Climax Leaked: सलमान खान और कैरीटना कैफ की फिल्म भारत पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई हैं. खबरें आ रही है कि फिल्म का क्लाइमेक्स लीक हो गया है. क्लीइमेक्स लीक होते ही फिल्म की कहानी भी लीक हो गई है. जाने क्या भारत फिल्म की कहानी

Advertisement
Salman Khan Katrina Kaif film Bharat Climax Leaked all Details here
  • February 13, 2019 7:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं खबर आ रही हैं. कि फिल्म क्लाइमेक्स लीक हो गया है. खबरों के अनुसार फिल्म के क्लाइमेक्स के लिए मुंबई में 10 करोड़ का सेट लगया है. ये सेट दिल्ली की तरह हैं. और खबरें आ रही हैं. फिल्म के क्लाइमेक्स में राजधानी को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया जाएगा. ऐसा भी कहा जा रहा है कि क्लाइमेक्स का ये हिस्सा सिर्फ एक ड्रीम सीक्वेंस के तौर पर दिखाया जाएगा.

क्लाइमेक्स सीक्वेंस में सलमान खान, कटरीना कैफ, जैकी श्रॉफी और तब्बू नजर आएंगे. सलमान खान के फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साह में हैं. ऐसे में फिल्म के क्लाइमेक्स लीक होने से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई हैं. सलमान खान की फिल्म भारत इस साल ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. इसमें सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी एक बार फिर देखने को मिलेगी. इस फिल्म अली अब्बास ने डायेरक्ट किया है.

वहीं फिल्म मेकर्स फिल्म भारत को सलमान खान की सबसे बड़ी फिल्म बनाना चाहते हैं. खबरें आईं है कि फिल्म ना केवल हिंदी बल्कि तमिल तेलूगू और मलयालम में भी डब की जाएगी. बता दें कि सलमान खान की फिल्म भारत पॉपुलर कोरियन फिल्म अन ओड डू माई फादर का हिंदी रीमके हैं. हाल ही में सलमान खान का लुक रिलीज हआ था. फिल्म में सलमान खान कई गेटअप में नजर आएंगे.
https://youtu.be/lCuudOUJZBQ


Tags

Advertisement