Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Katrina Kaif Bharat Trailer: भारत रिलीज से बाद क्या कैटरीना कैफ संग शादी कर लेंगे सलमान खान !

Salman Khan Katrina Kaif Bharat Trailer: भारत रिलीज से बाद क्या कैटरीना कैफ संग शादी कर लेंगे सलमान खान !

Salman Khan Katrina Kaif Bharat Trailer: अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बन रही सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का ट्रेलर लगातार धमाल मचा रहा है. धमाल ट्रेलर रिलीज के बाद फैन्स सोशल मीडिया पर सलमान खान और कैटरीना कैफ की शादी की मांग करने लगे हैं. बता दें कि सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को रिलीज होगी.

Advertisement
will Salman Khan get marry to Katrina Kaif After release of film Bharat
  • April 23, 2019 6:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म भारत का धमाकेदार ट्रेलर कल ही रिलीज किया जा चुका है. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म भारत का ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में छाया हुआ है. भारत ट्रेलर में सलमान खान और कैटरीना कैफ की लव कैमिस्ट्री उनके फैन्स को काफी पसंद आई है. भारत के ट्रेलर में सलमान खान उर्फ भारत और कैटरीना कैफ उर्फ मैडम सर की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री को शानदार रिस्पॉन्स मिले हैं. ट्रेलर देखने के बाद फैन्स ने सलमान खान और कैटरीना कैफ की शादी की इच्छा जताई है.

दरअसल, सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी ऑनस्क्रीन सुपरहिट जोड़ी मानी जाती है. सलमान खान और कैटरीना कैफ इससे पहले मैने प्यार क्यों किया, युवराज, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, हैलो, अजब प्रेम की गजब कहानी जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं. इन फिल्मों में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी को फैन्स ने खूब पसंद भी किया है. अब जल्द ही ये सिल्वर स्क्रीन की जोड़ी फिल्म भारत में साथ नजर आने वाली है.

जी हां सोशल मीडिया पर लोग सलमान खान और कैटरीना कैफ की शादी की इच्छा जता रहे हैं. ट्विटर पर #SalKat हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. एक यूजर ने तो अरबाज खान ने सलमान खान और कैटरीना कैफ की शादी कराने की गुजारिश तक दी है. रिंकू दत्ता नाम का यह यूजर अरबाज खान को टैग करते हुए लिखता है कि अरबाज भाई प्लीज सलमान खान और कैटरीना कैफ की शादी करा दो तो वहीं एक अन्य यूजर लिखता है कि सलमान खान और कैटरीना कैफ जल्दी शादी कर लो. यूजर्स यह भी लिख रहे हैं कि दोनों एक ब्यूटीफील कपल लगते हैं.

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान और कैटरीना कैफ जल्द ही भारत में धमाल मचाने आ रहे हैं. फिल्म भारत 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोडी़ को एक बार फिर से पर्दे पर देखने के लिए फैन्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

https://twitter.com/Usman50632304/status/1119134043172249604

https://twitter.com/Usman50632304/status/1118429886752931840

https://twitter.com/Usman50632304/status/1118431381133176833

https://twitter.com/Khan_A_Irfan/status/1120512317664501760

Salman Khan Katrina Kaif Bharat Trailer Memes: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत के डायलॉग्स के मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल

Salman Khan Dabangg 3: सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में कैमियो करते नजर आएंगे शाहरुख खान, जानिए कैसा होगा किरदार

 

Tags

Advertisement