बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बॉलीवुड के एक्टर सलमान खान की फिल्म भारत की शूटिंग जारी है. सलमान की फिल्मों की शूटिंग की तस्वीरें भी उनके फैंस को काफी आकर्षित करती हैं. ऐसे में भारत की शूटिंग की भी तस्वीरें आ रही हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे कैटरीना कैफ के साथ आगे की शूटिंग के लिए कार से दिल्ली पहुंच रहे हैं. इससे पहले सलमान माल्टा, अबू धाबी और पंजाब में इस फिल्म की शूटिंग कर चुके हैं. सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री उनकी इस शूटिंग की हर अप्डेट दे रहे हैं.हालांकि सामने आई वीडियो में सलमान गाड़ी में बैठे है और वीडियो में सिर्फ उनकी पीठ दिखाई पड़ रही है लेकिन कैप्शन से साफ है कि वे भारत की शूटिंग के लिए ट्रेवल कर रहे हैं.
ये फिल्म हिंदुस्तान और पाकिस्तान के रिश्तों पर बनाई जा रही है जिसमें कैटरीना कैफ भी अहम किरदार में हैं. इसके अलावा फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने कैटरीना कैफ की एक तस्वीर शुक्रवार को ट्विटर पर पोस्ट की है जिसमें वे स्विमिंग पूल के किनारे बैठकर स्क्रिप्ट पढ़ रही है. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- कैटरीना कैफ का स्क्रिप्ट पढ़ने का सैशन, कल से दिल्ली में शूटिंग शुरु.
इससे साफ है कि सलमान और कैटरीना दोनों के ही कुछ सीन्स दिल्ली में शूट होने हैं. गौरतलब है कि फिल्म भारत के लिए पंजाब में एक नकली वाघा बॉर्डर तैयार किया गया था. फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होनी है.
Mob Attacks Africans in Delhi: बच्चा खाने का आरोप लगाकर दिल्ली में भीड़ ने किया अफ्रीकियों पर हमला
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास पेड़-पौधों का सही स्थान पर होना…
इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रॉल करने से समय जरूर बीतता है, लेकिन कमाई नहीं होती।…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने कुछ मुस्लिम युवतियों को…
स्वस्थ रहना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। आज के समय में तनाव, खराब जीवनशैली…
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं। उनकी एक तस्वीर सामने…
उनके लाइव कॉन्सर्ट के लिए टिकट लेने के लिए फैंस के बीच एक अलग ही…