Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Katrina Kaif Bharat Promotion: भारत प्रमोशन के लिए कैटरीना कैफ संग राइजिंग स्टार शो पहुंचे सलमान खान बने लव गुरु

Salman Khan Katrina Kaif Bharat Promotion: भारत प्रमोशन के लिए कैटरीना कैफ संग राइजिंग स्टार शो पहुंचे सलमान खान बने लव गुरु

Salman Khan Katrina Kaif Bharat Promotion: सलमान खान और कैटरीना कैफ अपनी आगामी फिल्म भारत के प्रमोशन के लिए एक सिंगिंग रियलिटी शो राइजिंग स्टार पर दिखाई दिए. वहीं शो के दौरान सलमान खान अपनी को-एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की मदद लेते हुए शो के एक प्रतियोगी संजय सतीश की मदद की, जो अपने आस-पास लड़कियों के होने के कारण अपने शर्मीलेपन की वजह से जाने जाते हैं, जिसके लिए सलमान खान उनके लव गुरू बन जाते हैं. साथ ही बता दें कि सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Salman Khan Katrina Kaif Bharat Promotion
  • May 25, 2019 9:01 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड सितारे अक्सर अपनी आने वाली फिल्म को बढ़ावा देने के लिए रियलिटी टीवी शो की मदद लेते हैं. हालांकि जब वे शो पर होते हैं, तो वे शो के जजों के साथ-साथ शो में भाग लेने वालें प्रतियोगियों के साथ भी मस्ती और बातचीत करते हैं. वास्तव में ऐसे करने और देखने में काफी मजा भी आता हैं. वहीं इसके बारे में बात करते हुए बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ भी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म भारत के लिए प्रमोशन में व्यस्त हैं और अलग-अलग शो पर जा रहे हैं. इसी बीच दोनों स्टार सलमान और कैटरीना ने एक सिंगिंग रियलिटी शो राइजिंग स्टार के सेट का दौरा किया.

वहीं शो के जजों दिलजीत दोसांझ, शंकर महादेवन और नीती मोहन से मिलने में दोनों स्टार्स को काफी मजा आया, लेकिन इन सब के बीच सलमान खान का शो के एक प्रतियोगी के साथ बातचीत करना एक आकर्षण बना. जी हां, दरअसल भारत स्टारर सलमान खान शो के एक प्रतियोगी जिसका नाम संजय सतीश था के लिए लव गुरु बन गए. शो के इस प्रतियोगी संजय सतीश को आस-पास लड़कियों से शर्मीलेपन के लिए जाना जाता है और उसके लिए सलमान खान कुछ लड़कियों के साथ मिलकर उसकी मदद करते हैं.

https://www.instagram.com/p/BxzNh1agMBT/

उनकी मदद करते हुए सुल्तान स्टारर सलमान ने संजय को कैटरीना कैफ को अपनी गर्लफ्रेंड के रूप में सोचने और उसे बाहर घूमाने के लिए कहते हैं, इतना ही नहीं सलमान खान ने उसकी शर्म को दूर करने के लिए उसे कुछ टिप्स भी दिए और लड़कियों के साथ कैसे संपर्क करें ये भी बताया. वहीं खबरों की माने तो संजय केरल से है और वो एक शर्मीला लड़का है. उसे लड़कियों से संपर्क करना और उनसे दोस्ती करना मुश्किल लगता है, जिसके बाद सलमान खान जो अपने आसान आकर्षण के लिए जाने जाते हैं.

https://www.instagram.com/p/BxxXrz6lFmQ/

संजय को सिखाते हैं कि कैसे वो अपने आत्मविश्वास को बढ़ा सकते हैं और अपने आसपास की महिलाओं से बात कर सकते हैं. इस बीच बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ कई टीवी शो में अपनी आगामी फिल्म भारत के प्रमोशन में व्यस्त हैं.

https://www.instagram.com/p/BxkUlUalx-s/

इससे पहले दोनो स्टार्स सा रे गा मा लील चैंप्स और द कपिल शर्मा शो सहित कई रियलिटी शो में दिखाई दे चुके हैं और आगे भी दिखाई देंगे. भारत में सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशक अली अब्बास जफर ने किया है और ये फिल्म अगले महिने 5 जून को रिलीज होने वाली है.

https://www.instagram.com/p/BxjsOkXli-y/

https://www.instagram.com/p/BxO1FmbFrZh/

https://www.instagram.com/p/Bw6O6M_FOIo/

Swara Bhaskar Trolled on Twitter: स्वरा भास्कर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी जीत की बधाई, यूजर्स ने मीम्स बनाकर किया जमकर ट्रोल

Abhishek Bachchan on Aishwaryra Rai Bachchan Meme: ऐश्वर्या राय के मीम पर सलमान खान के बाद बोले अभिषेक बच्चन, कहा- विवेक ओबेरॉय का है ये पब्लिसिटी स्टंट!

Tags

Advertisement