Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Katrina Kaif Bharat Chashni Song Teaser Celeb Reaction: भारत के चाशनी गाने में सलमान खान – कैटरीना कैफ के रोमांस ने जीता सितारों का दिल

Salman Khan Katrina Kaif Bharat Chashni Song Teaser Celeb Reaction: भारत के चाशनी गाने में सलमान खान – कैटरीना कैफ के रोमांस ने जीता सितारों का दिल

Salman Khan Katrina Kaif Bharat Chashni Song Teaser Celeb Reaction: सलमान खान- कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का दूसरा नया सॉन्ग चाशनी का टीजर आज यानी 30 अप्रैल को रिलीज हो गया है. इस टीजर में कैटरीना दबंग सलमान की बाहों में रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं. फिल्मी सितारें भी इस टीजर को काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
Salman Khan Katrina Kaif Bharat Chashni Song Teaser Celeb Reaction
  • April 30, 2019 12:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सलमान खान की फिल्म भारत का दूसरे गाने का टीजर आज रिलीज हो गया है. इस टीजर के बोल चाशनी है. इश्क की मिट्ठी चाशनी में कैटरीना कैफ सलमान की बाहों में नजर आ रही हैं. इस सॉन्ग के टीजर को फिल्मी सितारें भी काफी पसंद कर रहे हैं. इस टीजर को देखने के बाद फिल्मी सितारें बड़े ही बेसब्री से इस सॉन्ग के रिलीज होने का इतंजार कर रहे हैं. इससे पहले इस फिल्म का पहला सॉन्ग रिलीज हुआ था. इस फिल्म के पहले सॉन्ग में एक्ट्टेस दिशा पटानी दबंग सलमान खान के साथ पीली साड़ी में रोमांस करती हुई नजर आ रही थी.

सोशल मीडिया पर इस टीजर में दिखाई गई सलमान और कैटरीना की छोटी से झलक को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. ईद के मौक यानी 5 जून को ये भारत बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी. इस फिल्म का सभी बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बताते चले की इस फिल्म में कैटरीना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. वहीं सलमान खान के आपको कई सारे अवतार देखने को मिलेंगे.

फिल्म निर्देशक अली अब्बास इस भारत का निर्देशन कर रहे हैं. इस फिल्म में आपको सलमान खान की जवानी से लेकर बुढापे तक का सफर देखने को मिलेगा. इस फिल्म के सभी पोस्टर, टीजर और ट्रेलर का सलमान का लुक काफी दमादर दिख रहा है. यानी सलमान एक बार से अपने फैन्स को ईद के मौके पर ईदी देने वाले हैं.

भारत फिल्म में कैटरीना कैफ से पहले देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को साइन किया गया था, लेकिन प्रियंका ने निक जोनास से शादी के चलते इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया. इसके बाद कैटरीना को भारत के लिए साइन किया गया. कैटरीना ने पहले भी सलमान के साथ कई फिल्मों में काम किया हुआ है. इन दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद भी करते हैं. फिल्म टाइगर जिंदा है में भी इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.

Salman Khan Katrina Kaif Bharat Chashni Song Teaser Celeb Reaction: भारत के चाशनी गाने में सलमान खान – कैटरीना कैफ के रोमांस ने जीता सितारों का दिल

Ness Wadia Gets 2 Yr Jail Over Possession of Drugs: नेस वाडिया को ड्रग्स रखने के मामले में जापानी कोर्ट ने 2 साल की सुनाई सजा

Tags

Advertisement