बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और उनकी पूरी फैमिली हमेशा एक साथ इकठ्ठा होकर सभी ओकेजन सेलिब्रेट करती है. खान फैमिली में चाहे किसी का बर्थडे हो या फिर त्योहार या कोई पार्टी पूरी फैमिली अक्सर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाती हुई खूब मस्ती करती नजर आती है. वहीं रविवार शाम को एक्टर अरबाज खान ने अपने घर पर पार्टी रखी थी, जिसमें सलमान खान की पूरी फैमिली के अलावा यूलिया वंतूर भी नजर आई हैं. अरबाज खान ने यह पार्टी नया घर खरीदनें की खुशी में दी थी.
दरअसल, अरबाज खान ने मुंबई के पॉश इलाके में नया अपार्टमेंट खरीदा है. सलमान खान के भाई अरबाज खान ने रविवार देर शाम इसी घर में पार्टी रखी थी. अरबाज खान के इस नए अपार्टमेंट में पूरी खान फैमिली एक साथ मस्ती करती नजर आई है.
खुद सलमान भी देर रात अरबाज क सलमान खान भी देर रात भाई की पार्टी में पहुंचे थे. सलमान खान की फैमिली पार्टी में यूलिया वंतूर भी नजर आई हैं. इतना ही नहीं सलमान और यूलिया दोनों पार्टी में एक साथ एक ही कार से पहुंचे.
पार्टी में सलमान खान की दोनों मां सलमा खान और हेलन भी अरबाज खान के नए घर खरीदनें की खुशी में शामिल होने पहुंची हैं. अरबाज खान की पार्टी में यूलिया वंतूर ब्लैक कलर की आउटफिट में नजर आई हैं.
बता दें कि यूलिया वंतूर सलमान खान की करीबी दोस्त हैं. यूलिया सलमान की फैमिली पार्टी और फंक्शन में अक्सर नजर आती हैं. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं.
हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म भारत ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की क्लब में शामिल हो चुकी हैं. संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन में बनी सलमान खान की फिल्म इंशाल्लाह अगले साल ईद 2020 के मौके पर रिलीज होगी.
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…
घने कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल…
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…