Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Iulia Vantur in Arbaaz Khan Party: अरबाज खान की फैमिली पार्टी में सलमान खान संग पहुंचीं यूलिया वंतूर

Salman Khan Iulia Vantur in Arbaaz Khan Party: अरबाज खान की फैमिली पार्टी में सलमान खान संग पहुंचीं यूलिया वंतूर

Salman Khan Iulia Vantur in Arbaaz Khan Party: सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान ने रविवार शाम अपने घर पर एक फैमिली पार्टी रखी थी. अरबाज खान की पार्टी में सोहेल खान, सलीन खान, हेलन, सलमा खान, आयुष शर्मा समेत उनकी पूरी फैमिली पहुंची. वहीं अरबाज की पार्टी में सलमान खान देर रात यूलिया वंतूर संग पहुंचे.

Advertisement
Salman Khan Iulia Vantur in Arbaaz Khan Party
  • June 24, 2019 12:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और उनकी पूरी फैमिली हमेशा एक साथ इकठ्ठा होकर सभी ओकेजन सेलिब्रेट करती है. खान फैमिली में चाहे किसी का बर्थडे हो या फिर त्योहार या कोई पार्टी पूरी फैमिली अक्सर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाती हुई खूब मस्ती करती नजर आती है. वहीं रविवार शाम को एक्टर अरबाज खान ने अपने घर पर पार्टी रखी थी, जिसमें सलमान खान की पूरी फैमिली के अलावा यूलिया वंतूर भी नजर आई हैं. अरबाज खान ने यह पार्टी  नया घर खरीदनें की खुशी में दी थी.

दरअसल, अरबाज खान ने मुंबई के पॉश इलाके में नया अपार्टमेंट खरीदा है. सलमान खान के भाई अरबाज खान ने  रविवार देर शाम इसी घर में पार्टी रखी थी. अरबाज खान के इस नए अपार्टमेंट में पूरी खान फैमिली एक साथ मस्ती करती नजर आई है.

https://www.instagram.com/p/BzFDAElHLpq/

खुद सलमान भी देर रात अरबाज क सलमान खान भी देर रात भाई की पार्टी में पहुंचे थे. सलमान खान की फैमिली पार्टी में यूलिया वंतूर भी नजर आई हैं. इतना ही नहीं सलमान और यूलिया दोनों पार्टी में एक साथ एक ही कार से पहुंचे.

पार्टी में सलमान खान की दोनों मां सलमा खान और हेलन भी अरबाज खान के नए घर खरीदनें की खुशी में शामिल होने पहुंची हैं. अरबाज खान की पार्टी में यूलिया वंतूर ब्लैक कलर की आउटफिट में नजर आई हैं.

https://www.instagram.com/p/BzFC2SzHiDW/

 

बता दें कि यूलिया वंतूर सलमान खान की करीबी दोस्त हैं. यूलिया सलमान की फैमिली पार्टी और फंक्शन में अक्सर नजर आती हैं. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं.

https://www.instagram.com/p/BzFCuosnDzT/

हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म भारत ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की क्लब में शामिल हो चुकी हैं. संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन में बनी सलमान खान की फिल्म इंशाल्लाह अगले साल ईद 2020 के मौके पर रिलीज होगी.

Salman Khan Playing With Nephews Videos: भारत की सफलता के बाद बच्चों के साथ बच्चे बने सलमान खान, वीडियो में देखें किसकी हुई जीत

Salman Khan Latest Video: बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान ने घोड़े से लगाई रेस, वीडियो के अंत में देखें कौन जीता

Tags

Advertisement