Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss के असली बिग बॉस सलमान खान नहीं बल्कि अतुल कपूर हैं !

Bigg Boss के असली बिग बॉस सलमान खान नहीं बल्कि अतुल कपूर हैं !

बात चौंकने वाली है लेकिन सच यही है कि बिग बॉस के असली बॉस सलमान खान नहीं बल्कि अतुल कपूर हैं और उनका परिचय ये है कि वो बॉलीवुड के शानदार डबिंग आर्टिस्ट हैं जो 2006 में बिग बॉस की शुरुआत से ही लगातार शो में बिग बॉस की आवाज में दर्शकों तक पहुंच रहे हैं. अतुल हॉलीवुड की कई फिल्मों के हिन्दी वर्जन में बड़े-बड़े स्टार को आवाज दे चुके हैं.

Advertisement
  • December 29, 2017 10:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. 11 साल से भारतीय टीवी दर्शकों का अलग ही तरह के झगड़े-फसाद से मनोरंजन कर रहे रियलिटी शो बिग बॉस के 11 में से 7 सीजन के हॉस्ट भले बॉलीवुड के दबंग भाईजान सलमान खान रहे हों लेकिन बिग बॉस के असली बिग बॉस हैं डबिंग आर्टिस्ट अतुल कपूर जिनकी आवाज में शो के दौरान बिग बॉस की आवाज गूंजती है. संयोग देखिए कि बिग बॉस के सबसे लोकप्रिय और लंबे समय से हॉस्ट सलमान खान का जन्मदिन 27 दिसंबर को आता है तो बिग बॉस के असली आवाज अतुल कपूर का जन्मदिन 28 दिसंबर को. इस साल सलमान खान 52 साल के हो गए तो अतुल कपूर भी 50 साल के हो गए. अतुल के जन्मदिन पर बिग बॉस के घर में केक कटा और पार्टी हुई जिसकी तस्वीर ट्वीटर पर एक खबरी नाम के ट्वीटर हैंडल से डाली गई है.

बिग बॉस का 11वां सीजन इस समय चल रहा है जो 14 जनवरी, 2018 को खत्म होगा. बिग बॉस के घर में अब आकाश डडलानी, हिना खान, पुनीश शर्मा, शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और लव त्यागी बचे हैं जिनके बीच बिग बॉस का ये सीजन जीतने की रेस तेज और तीखी हो रही है. चर्चा है कि शिल्पा शिंदे इस साल बिग बॉस जीतेंगी लेकिन दावेदारी हिना खान या विकास गुप्ता की भी कमजोर नहीं है. खैर, हम बात कर रहे थे बिग बॉस के शो में पर्दे के पीछे से गूंजने वाले बिग बॉस के आवाज यानी अतुल कपूर की. अतुल कपूर इंडस्ट्री के शानदार डबिंग आर्टिस्ट हैं और उनके जलवे हम और आप हॉलीवुड की उन फिल्मों में भी देखते रहते हैं जिनका हिन्दी वर्जन इंडिया में रिलीज होता है. अतुल कपूर 2006 यानी जब से बिग बॉस शुरू हुआ तब से उसकी आवाज हैं.

https://twitter.com/TheKhabari2/status/946239500811829249

अतुल कपूर एवेंजर्स सीरीज की फिल्मों के साथ-साथ कैप्टन अमेरिका के हिन्दी वर्जन में फिल्म के लीड एक्टर की आवाज को अपनी आवाज दे चुके हैं. अंग्रेजी और हिन्दी में सधी आवाज से बात करने वाले अतुल कपूर की आवाज के सलमान खान भी फैन रहे हैं. बिग बॉस के एक सीजन के हॉस्ट रहे अमिताभ बच्चन जो खुद अपनी जानदार आवाज के लिए मशहूर हैं वो भी अतुल कपूर की आवाज की तारीफ कर चुके हैं.

बिग बॉस 11: बंदगी कालरा पर भड़कीं आकाश ददलानी की मां, बोलीं ज्यादा बोली तो मैं वॉक आउट कर दूंगी

Tags

Advertisement