Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान को जोधपुर जेल में मिल रहा है VVIP ट्रीटमेंट, जेल के बड़े अधिकारी परिवार वालों के साथ ले रहे हैं सेल्फी

सलमान खान को जोधपुर जेल में मिल रहा है VVIP ट्रीटमेंट, जेल के बड़े अधिकारी परिवार वालों के साथ ले रहे हैं सेल्फी

सलमान खान इन दिनों जोधपुर जेल में काला हिरण शिकार मामले में अपनी सजा काट रहे हैं इसी बीच खबर आ रही है कि जेल में उन्हें vvip ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. इतना ही नहीं सलमान खान के साथ जेल के बड़े अधिकारी और उनका परिवार सेल्फी भी ले रहा है.

Advertisement
  • April 7, 2018 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: सलमान खान की जमानत अर्जी पर आज फैसला आने वाला है, उनके फैंस से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री कोर्ट के फैसले के इंतजार में टकटली लगाए बैठे हैं. दो दिन से वो जेल में अपनी सजा काट रहे हैं. इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही हैं कि सलमना खान को जोधपुर जेल में में वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.

बता दें खबर आ रही हैं कि सलमान खान अपने बैरक में एयर कूलर के साथ सो रहे हैं. सलमान खान के लिए खास ये एक अस्थायी व्यवस्था की गई है. जोधपुर जेल के उप महानिरीक्षक और जेलर के परिवार वालों ने सलमान खान से मुलाकात की और उनके बच्चों ने सलमान के साथ सेल्फी भी ली. इसके अलावा वहां मौजूद कई पुलिस वालों ने भी सलमान के साथ सेल्फी लेने की गुजारिश की. इतना ही नहीं सलमान खान पहले दिन जेल में वातानुकूलित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कमरे में बैठे थे जिसमें कई टीवी सेट भी लगे थे. वहां पर उन्हें जेल के शीर्ष अधिकारियों ने कंपनी भी दी थी और आधी रात तक वो सलमान खान के साथ ही रहे. 

सलमान खान से उनके दोस्त और परिवार वाले मिलने के लिए आ रहे हैं. शुक्रवार शाम उनकी बहन अलवीरा और अर्पिता भी सलमान से मिलने के लिए आए थे. सलमान खान अपने बैकर में हर रोज सिगरेट पी रहे हैं और डेली एक्सरसाइज भी कर रहे हैं. 

बिश्नोई टाइगर बल के सचिव राम निवास ढोरू ने कहा, जेल अधिकारियों ने इस बात से इंकार कर दिया है कि वो सलमान खान को ये खास सुविधाएं दे रही. अदालत को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए.

कपिल शर्मा ने Spotboy E के संपादक विक्की लालवानी और अपनी पूर्व मैनेजर के खिलाफ दर्ज कराया ब्लैमेलिंग का केस

Blackbuck poaching case: सलमान खान से मिलने कैटरीना कैफ जाएंगी जोधपुर जेल

 

 

 

 

Tags

Advertisement