Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • भारत की शूटिंग कर रहे सलमान खान अब इस काम में भी आजमा रहे हाथ

भारत की शूटिंग कर रहे सलमान खान अब इस काम में भी आजमा रहे हाथ

सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नई फोटो शेयर की है. सलमान माल्टा में अपने खाली समय में कैमरे पर हाथ आजमा रहे है. लेकिन फोटो खींचने के लिए उन्हें काफी फोकस करना पड़ा रहा है. और लाइफ में भी हर चीज पर फोकस करना जरुरी है ये भी सलमान अपनी फोटो के साथ सिखा गए.

Advertisement
salman khan is focusing on something with his new pic
  • August 13, 2018 11:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान को एक्टिंग के अलावा गाने, पेंटिंगऔर डांस का शौक हैं ये तो उनके फैंस जानते हैं. लेकिन उन्हें फोटोग्राफी का भी शौक है इस बारें में शायद ही लोग जानते है. सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो फोटो खींचते नजर आ रहे है.

लेकिन उनको फोटो खींचने के लिए काफी फोकस करना पड़ रहा है जिसकी उन्हें शिकायत हैं. अपनी फोटो के साथ भी उन्होंने इसी कैप्शन के साथ जिंदगी का भी सबक सिखाया है. सलमान ने कहा- अच्छी फोटो खींचने के लिए बहुत फोकस करना पड़ता है. असल में जीवन में सब कुछ के लिए फोकस करना जरुरी है.

सलमान इन दिनों माल्टा में अपनी अगली फिल्म भारत की शूटिंग कर रहे है. फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में पूरा हो गया हैं जिसके बाद फिल्म की पूरी टीम माल्टा रवाना हुई है. माल्टा की खूबसूरत लोकेशन्स का जायजा लेते हुए हाल ही में सलमान ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वो अपनी मां सलमा खान के साथ घूमते नजर आ रहे थे.

अब अपने खाली समय पर सलमान कैमेर पर अपना हाथ अजमा रहे है और फोटो खींचने की कोशिश कर रहे है. भारत में सलमान के साथ कैटरीना कैफ की जोड़ी जमी है. एक बार फिर फैंस को सलमान और कैट की रोमांटिक जोड़ी देखने को मिलेगी. इसी के साथ फिल्म में दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर भी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे है.

सलमान खान ने स्वच्छ भारत को लेकर फैंस को दिया ये करारा संदेश

Bigg Boss 12 first promo: बिग बॉस 12 का फर्स्ट प्रोमो रिलीज, मोटू-पतलू, छोटू-लंबू की क्लास लेते नजर आए सलमान खान

Tags

Advertisement