बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान और आलिया भट्ट स्टारर इंशाअल्लाह रिलीज होने से पहले ही साल 2020 की सबसे बड़ी और मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक मानी जा रही है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फैंस के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आई है. ये फिल्म अगले साल 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया है. जी हां, ये फिल्म अब अगले साल ईद के मौके पर रिलीज नहीं होगी. ये जानकारी ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी हैं.
तरण आदर्श ने जो पास्ट शेयर की है. उसमें लिखा है बिग न्यूज और साथ में फिल्म से जुड़ी सारी जानकारी कि फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज नहीं की जाएगी बल्कि उनकी जगह सलमान खान की कोई और मुवी रिलीज की जा सकती है, जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगल साल ईद के मौके पर भाईजान की फिल्म किक 2 रिलीज हो सकती है. वैसे तो जब बात सलमान खान की फिल्मों की होता है तो वो कोई भी फिल्म हो फैंस दिल थाम कर उनकी फिल्मों का इंतजार करते हैं.
सलमान खान और आलिया भट्ट की फिल्म इंशाअल्लाह का निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई, वाराणसी, हरिद्वार और ऑरलैंड और यूएस फलोरिडॉ में होगी. पिछले काफी समय से खबर आ रही है कि संजय लीला भंसाली के लिए फिल्म के राइट को सेल करना बहुत ही मुश्किल हो रहा है, क्योंकि वो फिल्म के लिए एक पॉर्टिकुलर अमाउंट चाहते थे. साथ ही खबरों की माने तो संजय लीला भंसाली इस फिल्म को सलमान खान फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे.
बता दें कि फिलहाल सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त है, जो लगभग खत्म हो चुकी है. इसके बाद सलमान खान इंशाअल्लाह की शूटिंग शुरु करेंगे. इस फिल्म में सलमान खान के साथ आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. वहीं अगर फिल्म के बारे में बात करते हुए फिल्म से जुड़े सुत्रों ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग अगस्त में ही शुरू होनी थी, लेकिन दोनों लीड्स के टाइट शेड्यूल की वजह से शूटिंग अब सितंबर के पहले हफ्ते में मुंबई में शुरू होगी.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…