Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Horror Movie: सलमान खान ने तोड़ दिया अपना कमिटमेंट, हॉरर फिल्म आदमखोर में आएंगे नजर

Salman Khan Horror Movie: सलमान खान ने तोड़ दिया अपना कमिटमेंट, हॉरर फिल्म आदमखोर में आएंगे नजर

Salman Khan Horror Movie: सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्‍म 'दबंग 3' की शूटिंग में बिजी हैं. इस बीच सलमान खान एक फिल्‍म को प्रोड्यूस करने की तैयारी में भी हैं. खबरों की मानें तो सलमान खान ने एक फिल्‍म का टाइटल रजिस्‍टर कराया है और बताया जा रहा है कि ये एक हॉरर जॉनर की फिल्‍म होगी.

Advertisement
  • April 4, 2019 6:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इन दिनों सलमान खान अपनी फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिलहाल फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के महेश्वर में चल रही है. इसी बीच एक खबर आई है और वो ये है कि सलमान खान अपना एक कमिटमेंट तोड़ने वाले हैं जो था कि सलमान किसी भी तरह की हॉरर फिल्म में काम नहीं करेंगे. लेकिन अब खबर है कि सलमान खान जल्द ही हॉरर फिल्म में नजर आएंगे. दरअसल, सलमान खान एक फिल्‍म को प्रोड्यूस करने की तैयारी में लगे हैं. 

खबरों की मानें तो सलमान खान ने एक फिल्‍म का टाइटल रजिस्‍टर कराया है, जो की हॉरर जॉनर की फिल्म बताई जा रही है.  फिल्म का नाम आदमखोर बताया जा रहा है. इससे पहले सलमान खान ये कह चुके हैं कि वो कभी भी हॉरर और इंटीमेट सीन वाली फिल्में नहीं करेंगे क्योंकि वो एक फैमिली हीरो हैं और उनको ये पसंद है कि पूरा परिवार एक साथ बैठ कर उनकी फिल्मों को एंजॉय करते हैं.

https://www.instagram.com/p/Bv1RjoaAeZS/

लेकिन इन दोनों कमिटमेंट में से सलमान खान ने एक कमिटमेंट तोड़ दिया और हॉरर मुवी में काम करने के लिए तैयरा हो गए. वहीं सलमान खान के आने वाली फिल्मों की बात करें तो जल्द ही अली अब्बास जफर की फिल्म भारत में नजर आने वाले हैं. जो जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ नजर आने वाली हैं.

https://www.instagram.com/p/BvwDHVvA8SR/

इसके अलावा सलमान खान सलमान संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्‍लाह में भी नजर आएंगे. इस फिल्‍म में सलमान खान पहली बार आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. फिलहाल सलमान खान अपनी अगली फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो अभी विवादों में आ गई है. दरअसल, इस फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के महेश्वर में चल रही है. 

https://www.instagram.com/p/BtEjjzRAPZ6/

वहीं शूटिंग के दौरान महेश्वर के मंदिर में शिवलिंग से तखत हटाए जाने के बाद से भाजपा सलमान खान पर निशाना साधा है. भाजपा ने सलमान खान पर हमाला बोलते हुए कहा कि सलमान खान हिंदुओं की भावनाओं का अपमान कर रहे हैं. जिसके बाद सलमान खान को इस पूरे मामले पर अपनी सफाई देनी पड़ी थी.  

https://www.instagram.com/p/BvrJYOFgkt4/

इस मामले पर सफाई देते हुए सलमान खान ने कहा था कि शिवलिंग की सुरक्षा के लिए तख्त रखने का कदम उठाया गया था. मैं खुद एक बड़ा शिव भगत हूं. अगर आप चाहते हैं मैं यहां शूटिंग न करूं तो बता दीजिए मैं तुरंत पैकअप करके यहां ले चला जाऊंगा.

https://www.instagram.com/p/BveLSemF95v/

https://www.instagram.com/p/BvBJLlqljGH/

Salman Khan Dabbang 3 Controversy: दबंग 3 की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने महेश्वर में शिवलिंग का किया अपमान, भाजपा हुई हमलावर

Sonakshi Sinha Dabaang 3 First Look: दबंग 3 शूटिंग शुरू करने से पहले चुलबुल पांडे सलमान खान की रज्जो सोनाक्षी सिन्हा ने दिखाया अपना सेक्सी फर्स्ट लुक

Tags

Advertisement