Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रेस 3 से पहले सलमान खान और बॉबी देओल की ये फिल्म होगी रिलीज

रेस 3 से पहले सलमान खान और बॉबी देओल की ये फिल्म होगी रिलीज

रेस 3 से पहले सलमान खान और बॉबी देओल की जोड़ी फिल्म 'यमला पगला दीवान फिर से' में नजर आने वाली है. खबर है कि सलमान खान गेस्ट अपीयरेंस में सलमान खान बॉबी देओल के साथ डांस करते नजर आएंगे

Advertisement
Salman Khan have a cameo in Bobby Deol Upcoming Film Yamla Pagla Deewana Phir Se
  • March 6, 2018 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सलमान खान और बॉबी देओल के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. फैंस को पर्दे पर सलमान और बॉबी के एक साथ देखने के लिए लंबा इंतजार नही करना होगा. जी हां खबरे है कि रेस 3 से पहले सलमान खान और बॉब की जोड़ी यमला पगला दीवाना फिर से में देखने को मिल सकती है. बॉलीवुज लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार यमला पगला दीवान फिर से में सलमान खान का स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस है. गेस्ट अपीयरेंस में सलमान खान बॉबी देओल के साथ डांस करते नजर आएंगे. फिलहाल की इसकी कोई आधिकारी जानकारी नही हुई है.

फिल्म रेस 3 से बॉबी देओल बॉलीवुड में एक बार रीडेब्यू कर रहे है. फिल्म के लिए बॉबी देओल ने पहली बार बॉडी बनाई है. जिसकी चर्चा पिछले काफी समय से हो रही है. लेकिन इस फिल्म से पहले बॉबी देओल की यमला पगला दीवान फिरे से रिलीज होगी. यमला पगला दीवाना सीरीज की तीसरी फिल्म है. फिल्म के पहले दोनों सीरिज को लोगों ने काफी पसंद किया है. सनी देओल और धमेन्द्र देओल के साथ बॉबी देओल लोगों को हंसाने के  लिए पर्दे पर एक बार फिर आ रहे हैं.

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान कई फिल्मों गेस्ट अपीरियंस कर चुके है. सलमान खान ने हाल ही सोनाक्षी की फिल्म वेलकम टू न्यू यॉर्क में गेस्ट अपीरियंस में नजर आएं हैं. वहीं शाहरूख खान स्टारर फिल्म जीरो में भी सलमान खान गेस्ट अपीरियंस करते नजर आएंगे. बॉलीवुड की कई फिल्मों में सलमान खान गेस्ट अपीरियंस कर चुके है. उनका गेस्ट अपीरियंस फिल्म की पूरी टाइमलाइट ले जाता है.

सुई धागा के सेट पर अनुष्का शर्मा को पीछे बैठाकर वरुण धवन ने चलाई साइकिल

रोहित शेट्टी की फिल्म में अजय देवगन भी आएंगे नजर, रणवीर सिंह की होगी दमदार भूमिका

हजारों की भीड़ से निकल अमिताभ बच्चन के घर में घुसी नन्हीं फैन, बिग बी ने शेयर की फोटो

Tags

Advertisement